BIG BOSS 14 के THE END से पहले जानिए अभी तक के विजेताओं के बारे में..


स्टोरी हाइलाइट्स

जल्द ही BigBoss 14 का विजेेता कौन होगा यह पता चलने वाला है। लेकिन उस से पहले BigBoss लवर्स का यह जानना भी ज़रूरी है की अभी तक कौन विजेता रह चुका है

अभी तक ये सेलेब्स जीत चुके हैं BIGBOSS की Trophy! साल 2006 में शुरु हुआ BigBoss आज हर घर में देखा जाने वाला देश का नम्बर 1 शो बन चुका है। Sony चैनल से शुरू हुआ BigBoss आज colors चैनल की टीआरपी का मुख्य स्त्रोत बन गया  है। हमेशा की तरह आज भी हर घर में रात 10:30 बजने का इन्तज़ार होता है। इस साल BigBoss का 14th सीज़न चल रहा है, और जल्द ही BigBoss 14 का विजेेता कौन होगा यह पता चलने वाला है। लेकिन उस से पहले BigBoss लवर्स का यह जानना भी ज़रूरी है की अभी तक कौन विजेता रह चुका है, किसने जिती है बिग बौस के विजेता की ट्रौफी और कौन आखिरी तक पहुंच कर भी जनता के दिलों में नहीं बना पाया जगह.. Season 1 से Season 13 तक बिग बोस के विजेताओं की पूरी लिस्ट यहाँ देखें.. #RAHUL ROY 2006, में आए BigBoss 1 को जीतने वाले, #आशिकी के इस अभिनेता ने बिग बॉस इंडिया का पहला सीजन जीता। और इन्हें टक्कर दी थी carol ने, लेकिन वह इस शो को जीतने मेें नाकाम रहीं। #ASHUTOSH 2008, में आशुतोष ने बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता और अभिनय में हाथ आजमाया। वह कॉमेडी सर्कस - चिंचपोकली से चीन और राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे जैसे टीवी शो में दिखाई दिए। आशुतोष के साथ राजा चौधरी अन्त तक पहुंचे थे। #VINDU DARA SINGH 2009, शो के तीसरे सीज़न को जीतने के बाद, विंदू दारा सिंह बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आए। जिसमें हाउसफुल और सन ऑफ सरदार जैसी कुछ प्रमुख फिल्में शामिल थीं। प्रवेश राणा इनके साथ अंत तक देखें गए। #SHWETA TIWARI 2010, जिस अभिनेत्री ने कसौटी ज़िन्दगी की कहानी पर प्रेरणा का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई, उसने 2010 में बिग बौस का चौथा शो जीता था। श्वेता का मुकाबला रेस्टलर द ग्रेट खली के साथ था। #JUHI PARMAR 2011, में बिग बौस का पांचवा शो जीतने के बाद जूही ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी। महक चहल को हराकार जूही ने सभी के दिलों को जीता था। #URVASHI DHOLAKIA 2012, कोमोलिका के रूप में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध, इमाम सिद्दकी को हरा कर उर्वशी ने बिग बॉस का छठवां सीज़न जीता था। उर्वशी को आखिरी बार नच बलिए में देखा गया था। #GAUHAR KHAN 2013, में तनीशा मुखर्जी को हराकर गौहर खान ने बिगबौस का सातवा सीज़न जीता था। #GAUTAM GULATI 2015, में करिश्मा तन्ना को हराने के बाद गौतम गुलाटी बिग बॉस का आठवा सीज़न जीते थे। #PRINCE NARULA 2016, एमटीवी रोडीज़ और स्प्लिट्सविला जीतने के बाद, प्रिंस ने 2016 में बिग बॉस जीतने के बाद रियलिटी टीवी में जीत की  हैट्रिक मारी थी। रिशब सिन्हा को हराकर प्रिन्स ने बिगबौस का नौवा सीज़न जीता था। #MANVEER GURJAR 2017, बिगबौस का खिताब जीतने वाले बानी जे का हराकार पहले गैर-सेलिब्रिटी, मनवीर वास्तव में पेशे से किसान और डेयरी कृषक हैं।  #SHILPA SHINDE 2018, में हिना खान को हरा कर शिल्पा शिन्दे मे बिग बौस का ग्यारहवा सीज़न जीता था। #DEEPIKA KAKKAD 2018, में क्रिकेटर श्रीशान्त को हराकर बिग बॉस 12 में जीती थीं।   #SIDHARTH SHUKLA 2019, बिग बॉस 13 को टीवी अभिनेता, सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जिन्हें बालिका वधु में देखा जा चुका है। सिद्दार्थ शुक्ला को आसिम रियाज़ ने हराने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने वोट्स दे कर सिद्दार्थ को विजेता बनाया था। https://www.youtube.com/watch?v=MsrxYB43KN4