हिंदी दिवस 2020: क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है


स्टोरी हाइलाइट्स

हिंदी दिवस 2020: क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दिवस के दिन जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं जो हम सभी के हिन्दी भाषा के प्रति लगाव को दर्शाता है। 12 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की मुख्य भाषा के रूप में स्थान मिला था। अथवा हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत सन 1953 से हुई। हिंदी दिवस के दिन स्कूल, कॉलेजों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। हिंदी भाषा केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं बल्कि यह हम सबके लिए  राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है। हिंदी दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी| https://twitter.com/narendramodi/status/1305340896636936193?s=20 https://twitter.com/JPNadda/status/1305339054125248514?s=20 https://twitter.com/AmitShah/status/1305334738295586816?s=20 https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1305338987343540224?s=20 https://twitter.com/PrakashJavdekar/status/1305334449828052993?s=20