हिन्दी लोकोक्तियाँ-4: दिनेश मालवीय


स्टोरी हाइलाइट्स

हिन्दी लोकोक्तियाँ-4 दिनेश मालवीय हिन्दी लोकोक्तियाँ-4 -दिनेश मालवीय 1.अगला हल जैसा चलेगा, पिछ्ला भी वैसा ही चलेगा. जैसा बड़े करेंगे, वैसा ही छोटे करेंगे. 2.अग्रसोची सदा सुखी पहले से सोच-विचार कर काम करने वाला सदा सुखी रहता है. 3.अच्छा करो, अच्छा पाओ जो अच्छा काम करता है, उसे अच्छा फल मिलता है. इसके लिए अंग्रेजी में भी एक कहावत है कि As you sow, so must you reap. 4.अच्छे का भाई, बुरे का जमाई मैं अच्छे के लिए अच्छा हूँ, लेकिन बुरे के लिए बुरा. यह बात कोई सज्जन व्यक्ति उस समय कहता है, जब कोई बुरा आदमी उससे उलझने की कोशिश करता है. 5.अच्छे को भागवान भी पूछते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सज्जन व्यक्ति अधिक दिन जीवित नहीं रहते. यह कहावत किसी भले व्यक्ति के कम उम्र में ही मर जाने पर कही जाती है. 6. अच्छे फूल महादेवजी पर चढ़ें अच्छी चीजों के ग्राहक बड़े लोग होते हैं. या फिर बड़े लोगों को भेंट भी अच्छी मिलती हैं. 7. अज्ञानी किसीसे नहीं डरते. मूर्खों के पास बुद्धि नहीं होती, लिहाजा वे किसीसे नहीं डरते. इसके लिए अंग्रेजी में भी एक कहावात है कि- They that know nothing fear nothig. 8. अटका बनिया डेय उधार. बनिया तभी उधार देता है, जब वह फँसा होता है. जब कोई स्वार्थी व्यक्ति किसीकी मदद करता है, तब भी ऐसा कहा जाता है. 9. अति की इज्जत भगवान बचाए अति करने वाले की इज्जत बचना मुश्किल होती है. 10.अति दुखिया को दुःख नहीं. अधिक दुःख पड़ने पर सहन करने की आदत पद जाती है.  यानी अधिक तकलीफ महसूस नहीं होती. इस स्थिति पर ग़ालिब ने भी एक शेर कहा है- रंज से ख़ूगर हुआ इंसान तो मिट जाता है रंज मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी की आसां हो गयीं. 11.अति प्यार, लड़का बिगाड़ जयादा लाड़-प्यार से बेटा बिगाड़ जाता है. इसके लिए अंग्रेजी में भी कहावत है कि- Spare the rod spoil the child. 12. अति भक्ति चोर के लक्षण. मतलब निकालने के लिए ज्यादा भक्ति-भाव दिखाना. अंग्रेजी में इसके लिए कहावत है- Too much courtesy, too much craft. 13. बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद अच्छी चीज का मज़ा गँवार और बुरे लोग नहीं जानते. 14. अदालत की मिट्टी भी रुपए की भट्टी मुकदमेबाजी में बहुत पैसा खर्च होता है. 15. अधजल गागर छलकत जाय. कम ज्ञान वाला आदमी बहुत बोलता है. इसके लिए अंग्रेजी में दो कहावत हैं कि- Empty vessels make much noise. और Deep rivers move with silentmajesty. shallow brooks are noisy. 16. अधिक जोगी मठ उजाड़ एक स्थान पर बहुत से मुफ्तखोर इकट्ठे हो जाएँ, तो वह स्थान जल्दी नष्ट हो जाता है. या एक काम को करने में बहुत से लोग लग जाएँ तो काम बिगड़ जाता है. अन्ग्रेनी में इसके लिया कहावत है कि Too many cooks spoil the broth. 17. अधिक बोलना मूर्खता का लक्षण. अंग्रेजी कहावत- A long tongue is the sign of a short hand. 18. अधिक सयाने पर धूल पड़ती है. अधिक चतुराई दिखाने वाला अक्सर धोखा खाता है. अंग्रेजी- Too much wise too much foolish. 19.  अन के धन पर चोर राजा. दूसरे के धन पर मौज करने वाले के लिए कहते हैं. 20. अपना काम आप भला आप ख़ुद कोई काम करें तो वही अच्छा होता है. दूसरा उसे इतनी निष्ठा से नहीं करता.