PART-8- हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य


स्टोरी हाइलाइट्स

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य-PART-8

मनोज जोशी

महात्मा गाँधी भगवद्गीता को अपनी माँ मानते थे

(गतांक से आगे)

हिंदुत्व की बात हो और गौ, गीता और गंगा की बात न हो तो बात अधूरी है। शुरुआत भगवद्गीता से करते हैं। महात्मा गाँधी ने भगवद्गीता का न केवल अध्ययन किया बल्कि अपने जीवन में उसे उतारा भी। वे विद्यार्थियों को भी गीताजी के अध्ययन के लिए कहते थे। अपनी आत्म कथा-"सत्य के साथ मेरे प्रयोग" में गाँधीजी ने जिक्र किया है कि विलायत में रहते हुए उनकी भेंट दो थियोसफिस्ट भाइयों से हुई जो गीता का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ रहे थे। दोनों भाइयों ने उन्हें संस्कृत में गीताजी पढ़ने  को कहा। गाँधीजी लिखते हैं कि उन्हें आत्म ग्लानि हुई क्योंकि वे तो संस्कृत नहीं जानते थे। लेकिन गाँधीजी ने दोनों से कहा कि वे केवल सामान्य रूप से बता सकेंगे कि अर्थ गलत तो नहीं हो रहा।

महात्मा गांधी कैसा रामराज्य चाहते थे | Ram Rajya of Mahatma Gandhi
इसी दौड़ गीताजी के कुछ श्लोक का गाँधीजी पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने न केवल कई बार गीता का अध्ययन किया बल्कि अनेक अवसरों पर लिखा भी। गाँधीजी का मानना था कि जो व्यक्ति गीता का भक्त होता है वह निराश नहीं हो सकता है। वे लिखते हैं "मुझे जन्म देने वाली माता तो चली गई, लेकिन मैं संकट के समय  गीता माता के पास जाना मैं सीख गया हूँ ।"

गाँधीजी लिखते हैं कि हमें यह समझ कर गीता पढ़नी चाहिए कि हमारी देह में अंतर्यामी श्रीकृष्ण भगवान आज विराजमान हैं और अब जिज्ञासु अर्जुन रूप होकर धर्म संकट में अंतर्यामी भगवान से पूछेगा, उसकी शरण लेगा तो उस समय वह हमें शरण देने को तैयार मिलेंगे ।"गीताजी पर महात्मा गाँधीजी के लेखों और वक्तव्य को पढ़ने के बाद यह भी स्पष्ट होता है कि सत्य और अहिंसा उन्होंने भगवद्गीता से ही ग्रहण किया था।
(क्रमशः)
साभार: MANOJ JOSHI - 9977008211

डिसक्लेमर : ऊपर व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं

ये भी पढ़ें

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग-1

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग-2

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग 3

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग 4

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग 5

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य-6

हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य भाग-7

   हिंदुत्व और गाँधीजी का रामराज्य,Gandhi's 'Ram Rajya',Swaraj and Ramrajya ,Revisiting Gandhi's Ram Rajya ,Gandhi envisioned Ram Rajya,What was Gandhi's view on Rama Rajya?,गांधी का 'रामराज्य',Mahatma Gandhi imagined 'Ram Rajya',In Ram's rajya In Ram's rajya,Gandhiji had first explained the meaning of Ramrajya,what was Gandhi's concept of ramrajya ,Ramarajya: Gandhi's Model of Governance Ramarajya: ,Gandhi's Model of Governance,Gandhiji wanted to establish Ram Rajya ,Creating Bapu's Ram Rajya ,Gandhi and Hinduism,India's journey towards Hindutva,What Hinduism meant to Gandhi