खुद घास खा लूंगा, लेकिन सेना का बजट जरूर बढ़ाउंगा: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर


स्टोरी हाइलाइट्स

शोएब अख्तर ने अपने देश की सेना को लेकर एक टिप्पणी की है, जिससे वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं| शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी(Pakistan) सेना की स्थिति पर कहा है कि अगर उन्हें घास भी खानी पड़े तो वो इसके लिए तैयार हैं, लेकिन सेना का बजट बढ़ाने की जरूरत है| भारत(India) के साथ हर बार युद्ध में हारने वाली पाकिस्तानी(Pakistan) सेना को अक्सर अपनी हरकतों और कमजोरियों के कारण फजीहत झेलनी पड़ती है और शोएब अख्तर इस बात से खफा हैं| एक पाकिस्तानी(Pakistan) न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि वह पाकिस्तानी(Pakistan) सेना प्रमुख के साथ बैठकर बात करने को तैयार हैं| अपने इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, “अगर कभी मुझे अधिकार मिला, तो मैं भले ही खुद घास खा लूंगा, लेकिन सेना का बजट बढ़ाउंगा| मैं अपने सेना प्रमुख से कहूंगा कि वह मेरे साथ बैठें और फैसले लें| अगर बजट 20 फीसदी है तो मैं उसे 60 फीसदी करूंगा|” शोएब ने पाकिस्तानी(Pakistan) सेना और हुकूमत में चलने वाले मतभेद की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर वह एक-दूसरे को बेइज्जत करेंगे, तो इससे उन सबका ही नुकसान है|