आईएएस लोकेश जांगिड़ ने DGP से मांगी अपनी और परिवार की सुरक्षा, धमकी मिलने का दिया हवाला: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

आईएएस लोकेश जांगिड़ ने DGP से मांगी अपनी और परिवार की सुरक्षा, धमकी मिलने का दिया हवाला: गणेश पाण्डेय आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ ने डीजीपी से सुरक्षा.....

आईएएस लोकेश जांगिड़ ने DGP से मांगी अपनी और परिवार की सुरक्षा, धमकी मिलने का दिया हवाला गणेश पाण्डेय भोपाल. आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ ने डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. आईएएस ने मेल कर डीजीपी से खुद की और परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है. आईएएस ने फोन पर अज्ञात शख्स से धमकी मिलने का जिक्र किया है. मेल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ ने तबादले से नाराज होकर बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. यह आरोप आईएएस अधिकारियों की एसोसिएशन के वाट्सएस ग्रुप पर लगाए गए. उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद एसोसिएशन ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से जुड़े संवाद को रिकॉर्ड करके अन्य अधिकारियों को भेजने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. आईएएस अधिकारी जांगिड़ का तबादला 31 मई को हुआ था. जांगिड़ को शासन ने 30 अप्रैल 2021 को बड़वानी में अपर कलेक्टर बनाया था. फिर 31 मई को उनका तबादला भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र में कर दिया गया. उन्होंने पिछले दिनों एसोसिएशन के वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर कलेक्टर पर आरोप लगाया कि वे उनकी वजह से भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्हें हटवा दिया गया. जांगिड़ ने महाराष्ट्र प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए 11 जून को केंद्र सरकार को आवेदन कर दिया है. इसकी प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को भी दी गई है. उन्होंने तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए कारण पारिवारिक बताया है. इस बारे में निर्णय केंद्र सरकार लेगी. इस पूरे मामले में अब जांगिड़ ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उन्होंने महाराष्ट्र जाने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन किया. साथ ही चैट वायरल को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंनकार कर दिया.