IAS लोकेश जांगिड़ ने की लड़की को चाय ऑफर, लड़की ने पूछा- ये सब क्या है? स्क्रीनशॉट वायरल


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी पुलिस की गलतियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं....

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी पुलिस की गलतियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार यह चाय को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, लोकेश जांगिड़ ने दिल्ली के एक समाजसेवी को चाय पीने का ऑफर दिया। जिसके बाद समाजसेवी ने जांगिड़ के मैसेज को वायरल कर दिया। युवती ने ट्वीट कर पूछा, 'यह सब क्या है?' इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जांगिड़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। lokesh jangid Viral chat मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईएएस जांगिड़ एक मामले के सिलसिले में अपने वकील से मिलने दिल्ली गए थे। दरअसल, वह अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में ट्रांसफर करना चाहते हैं। पता चला है कि जांगिड़ ने इसी बीच दिल्ली में एक लड़की को मैसेज किया। जांगिड़ ने कहा- 'मैं संयोग से दिल्ली  में हूं, मुझे आपके साथ चाय पीनी है' सामाजिक कार्यकर्ता को मैसेज करते हुए लोकेश जांगिड़ ने लिखा, 'नमस्कार, मैं मध्य प्रदेश में स्थित एक आईएएस अधिकारी हूं। स्वरा भास्कर के ट्विटर प्रोफाइल पर स्क्रॉल करते हुए आपका प्रोफाइल देखा। संयोग से मैं आज और कल दिल्ली में हूं। मुझे तुम्हारे साथ चाय पीनी है। अगर आपके पास समय और इच्छा हो तो आएं। अगर आपको कुछ जानकारी चाहिए तो आप लोकेश जांगिड़ आईएएस गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इस मैसेज के बाद लड़की जांगिड़ के मैसेज के साथ वायरल हो गई। lokesh kumar jangid IAS बता दें कि, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ ने इस साल जून में अपने तबादले को लेकर हुए विवाद के बाद मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र में अतिरिक्त निदेशक का पद संभाला है। इस बीच एमपी आईएएस एसोसिएशन ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया। हाल ही में जांगिड़ ऑनलाइन शराब खरीदने के नाम पर ठगी कर रहा था।