जम्मू में भी किसानों ने किया चक्का जाम. जानिए देश में किन जगहों पर लगा आज चक्का जाम..


स्टोरी हाइलाइट्स

Farmers blocked jam in Jammu to demand the withdrawal of new agricultural laws. Farmers' organizations blocked the Jammu Pathankot highway.

जम्मू में भी किसानों ने किया चक्का जाम. जानिए देश में किन जगहों पर लगा आज चक्का जाम.. नए कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर जम्मू में भी किसानों ने चक्का जाम किया. किसान संगठनों ने जम्मू पठानकोट हाईवे को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों को सरकार वापस ले. आज देश में सभी जगह पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम करने का ऐलान किया था. जिसके बाद देश में सभी जगह पर आज किसान चक्का जाम कर रहे है जिसकी ताजा तस्वीरे सबसे पहले जम्मू से सामने आई. जम्मू में किसानो ने सड़को पर उतरकर जम्मू पठानकोट हाईवे को जाम कर दिया. https://twitter.com/AHindinews/status/1357949191960465409?s=20 किसानों के चक्का जाम में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. किसान संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नही लेती तब तक किसान सड़को से नही हटेंगे. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप है कि केंद्र सरकार को अपना हठ छोड़कर तुरंत ही इन तीनो कानूनों को वापस लेना चाहिये. वहीं, प्रशासन ने भी किसान संगठनों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के लिए कई तरह के प्रबंध किये है. https://twitter.com/AHindinews/status/1357980513550540800?s=20 साथ ही देश के कई हिस्सों से चक्का जाम की तस्वीरें भी सामने आ रही है. जिसमे सबसे पहली तस्वीर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से सामने आई. साथ ही अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, जम्मू-पठानकोट हाईवे, पंजाब के मोहाली नेशनल हाईवे, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, कर्नाटक में बनकापुर टोल पर और टोल के पास नेशनल हाइवे पर साथ ही कर्नाटक में मैसूर-बेंगलुरु हाइवे पर चक्का जाम किया गया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1357985233727987714?s=20 साथ ही राकेश टिकैत ने आज अपने एक बयान में सरकार से कहा कि वह कृषि क़ानूनों को वापस ले और MSP पर क़ानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा. अगर थोड़े समय में सरकार किसी भी निर्णय पर नहीं आई तो हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और आंदोलन को जारी रखेंगे. https://twitter.com/AHindinews/status/1357991256039641089?s=20