India-China: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग


स्टोरी हाइलाइट्स

LAC पर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह 11 बजे एक अहम बैठक बुलाई है। इस हाईलेवल मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल, सीडीएस विपिन रावत, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के चीफ शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में एलएसी पर ताजा हालात और अन्य तैयारियों पर चर्चा होगी। इससे पहले कल देर रात मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुई मीटिंग में पांच सूत्रीय कार्यक्रम पर सहमति बनी है जिससे LAC पर तनाव को कम किया जा सके दोनों देशों के बीच एकबार फिर विश्वास बहाल हो सके। उधर LAC पर तनाव के हालात बने हुए हैं।