भारतीय सेना घर बैठे मंगा सकेंगी प्रोडक्ट्स, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट हुआ ऑनलाइन


स्टोरी हाइलाइट्स

Indian Army personnel will now be able to order projects such as TVs, freezes, cars, laptops and washing machines at affordable prices from home.

भारतीय सेना के जवान अब घर बैठे सस्ती कीमतों पर टीवी, फ्रीज, कार, लैपटॉप और वॉशिंग मशीन जैसै प्रोजक्ट्स ऑर्डर कर सकेंगे। भारतीय सेना के जवानों और रिटर्यर्ड सैनिकों को सस्ता सामान बेचने वाली कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट अब ऑनलाइन उपलब्द हो गई है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया।  भारतीय सेना के जवान और रिटायर्ड फौजी अब  afd.csdindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सामानों को ऑर्डर कर सकेंगे। https://twitter.com/rajnathsingh/status/1347448638264410115?s=20 कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के ऑनलाइन पोर्टल से भारतीय सैनिको के 45 लाख मौजूदा और कर्मचारियों का फायदा होगा। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के ऑनलाइन पोर्टल पर कार, मोटरसाइकिल, वॉशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप आदि की खरीदारी की जा सकेगी।  इस पोर्टल की उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जनरल विपिन रावत, एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे।