इंटरनेशनल ट्रिब्यून ने पाकिस्तान पर लगा दिया 580 करोड़ डॉलर का जुर्माना


स्टोरी हाइलाइट्स

इंटरनेशनल ट्रिब्यून ने पाकिस्तान पर लगा दिया 580 करोड़ डॉलर का जुर्माना इंटरनेशनल ट्रिब्यून (International tribune) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर 580 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगा दिया है| ये जुर्माना इसलिए भारी-भरकम है क्योंकि ये पाकिस्तान (Pakistan) की GDP के 2 फीसदी हिस्से के बराबर है| इंटरनेशनल ट्रिब्यून (International tribune) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर ये जुर्माना ऑस्ट्रेलियाई कंपनी का खनन रद्द करने पर लगाया है| पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने बलूचिस्तान (Baluchistan) में टेथ्यान कॉपर कॉर्प (Tethyan Copper Corp) नामक कंपनी को लीज पर माइनिंग (Mining) की इजाजत दी थी लेकिन इस खनन को पाकिस्तान (Pakistan) ने रद्द कर दिया| टेथ्यान कॉपर कॉर्प (Tethyan Copper Corp.) कंपनी में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी बैरिक गोल्ड कॉर्प (Barrick Gold Corp) और चिली की कंपनी एन्टोफगस्टो पीएलसी (Entofgusto plc) बराबर-बराबर की पार्टनर हैं| जब पाकिस्तान (Pakistan) ने बलूचिस्तान (Baluchistan) में दिए खनन को रद्द किया तो टेथ्यान कॉपर कॉर्प (Tethyan Copper Corp.) इसके खिलाफ विश्व बैंक (World Bank) पहुंच गई| टेथ्यान कॉपर कॉर्प (Tethyan Copper Corp.) ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) के इंवेस्टमेंट (Investment) झगड़ों के निपटारे के इंटरनेशनल सेंटर (International Centre) में पाकिस्तान (Pakistan) की शिकायत की जिसके बाद इंटरनेशनल सेंटर (International Centre) ने पाकिस्तान (Pakistan) सरकार को दोषी माना और उस पर 580 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोक दिया| पाकिस्तान (Pakistan) ने व‌र्ल्ड बैंक इंटरनेशनल सेंटर फॉर सेटलमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट डिस्प्यूट (World Bank International Center for Settlement of Investment Dispute) से जुर्माना न वसूलने की अपील की है, जिस पर इंटरनेशनल सेंटर (International Centre)विचार कर रहा है| अगर अपील खारिज कर दी जाती है तो पाकिस्तान (Pakistan) को ये जुर्माना देना होगा|