क्या हवा से भी फैल रहा है कोरोना वायरस, जानिये- WHO ने क्या कहा


स्टोरी हाइलाइट्स

WHO ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ ड्रॉपलेट के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है। यदि कोई इंसान संक्रमित व्यक्ति या फिर उसके ड्रॉपलेट के संपर्क में आ रहा है तो वह इंसान संक्रमित हो सकता है। Author जनसत्ता ऑनलाइन

क्या हवा से भी फैल रहा है कोरोना वायरस, जानिये- WHO ने क्या कहा… WHO ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ ड्रॉपलेट के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है। यदि कोई इंसान संक्रमित व्यक्ति या फिर उसके ड्रॉपलेट के संपर्क में आ रहा है तो वह इंसान संक्रमित हो सकता है। डॉ पवन के द्वारा जिस वीडियो को साझा किया गया है, उसमें एक वेंटिलेटर को देखा जा सकता है, भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक कुल 1190 मामले सामने आए हैं। हालांकि इस वायरस से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे यह वायरस पैर पसारता जा रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े मिथक भी तेजी से फैल रहे हैं। इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि यह वायरस हवा से फैल रहा है। लेकिन, WHO ने इस बात के बारे में बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है। कोरोना वायरस एयरबॉर्न यानी हवा से फैलने वाला वायरस नहीं है। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह वायरस हवा में आठ घंटे तक रह सकता है। संबंधित खबरें हेल्दी रहने के लिए पीते हैं नारियल पानी तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान कन्या राशि वालों को छोटी-मोटी समस्या हो सकती है, वहीं वृषभ वालों को भी पेट की समस्या हो सकती है | WHO ने ट्वीट के जरिए बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ ड्रॉपलेट के जरिए एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है। यदि कोई इंसान संक्रमित व्यक्ति या फिर उसके ड्रॉपलेट के संपर्क में आ रहा है तो वह इंसान संक्रमित हो सकता है। ऐसे में यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास हैं और वह बिना मास्क पहनें या फिर हाथ से मुंह को कवर किए बिना छींकते हैं तो, उस वक्त आपको हो सकता है। WHO ने यह भी कहा कि यदि किसी संक्रमित व्यक्ति का ड्रापलेट किसी जगह पर गिर जाए और एक स्वस्थ इंसान उसके संपर्क में आए तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है। कोरोना वायरस से बचने का उपाय: – WHO, डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। हाथ को एल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर या फिर साबुन से धोएं। – चेहरे, नाक और मुंह को बार-बार हाथ से ना छूएं। – खांसने या छींकने वाले लोगों से कम से कम 3 फीट दूर रहें। – किसी से हाथ ना मिलाएं। – खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं। – इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत फेंक दें। – खांसी, जुकाम या फिर गले में दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें