जगुआर ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-PACE, 1.6 करोड़ है कीमत


स्टोरी हाइलाइट्स

जगुआर (Jaguar) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-PACE बाजार में उतार दी है। इस कार की कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए से शुरू होती.....

जगुआर (Jaguar) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-PACE बाजार में उतार दी है। इस कार की कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए से शुरू होती है। I-PACE कार 4.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। I-PACE जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार है। I-PACE की टॉप स्पीड 200 km है।  फुल चार्ज में 470 km रेंज छू सकती है। 7.4kw चार्जर से 14 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।  I-PACE की सबसे बड़ी खासियत है कि ये इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद भी इसमें स्पोर्ट्स कार की तरह परफॉर्मेंस और थ्रिल मिलता है क्योंकि ये महज 4.8 सेकेंड में 100 की स्पीड छू लेती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हुए हैं जो करीब 400 bhp पावर जनरेट करते हैं। कंपनी के अनुसार टेस्ट कंडीशन में आई-पेस फुल चार्ज में करीब 470 किलोमीटर की सफर तय करती है जबकि सिटी में ये 300 किलोमीटर का सफर तय करती है। इसमें 90 किलोवाट का बैटरी लगी है जो 7.4 किलोवाट चार्जर से 14 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जबकि फास्ट चार्जर से ये डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Jaguar I-PACE में 90 kWh लिथियम आयन बैटरी है। आई पेस की कीमत एक करोड़ 6 लाख से एक करोड़ 12 लाख रुपए के बीच है। इसका मुकाबला मर्सिडीज की EQC जैसी गाड़ियों से है। Jaguar I-PACE में 230mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Jaguar I-PACE में 656 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।