जम्मू-कश्मीर: नौबग त्राल में मुठभेड़ शुरू, शोपियां में कल 3 आतंकवादी ढेर
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज शुक्रवार को सुबह से अवंतीपोरा (Jammu Kashmir) के नौबग त्राल में दूसरे दिन मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार कल गुरुवार शाम को शोपियां में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बल के 2 जवान भी घायल हो गए।
Jammu and Kashmir: Police and security forces carry out operation in Shopian; details awaited
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FWozOX7Ogo
— ANI (@ANI) April 8, 2021
Shopian encounter (J&K) | Chief of proscribed terrorist outfit Ansar Ghazwat-ul-Hind (JeM) trapped; Operation underway: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) April 8, 2021
#UPDATE | Shopian encounter: Three terrorists killed. Two more terrorists firing from inside the mosque. Encounter is still going on.
— ANI (@ANI) April 9, 2021
पुलिस, सेना और CRPF के जवानों की जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दीं।
फायरिंग में, 2 जवानों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एक जवान की हालत गंभीर है। पुलिस और सेना के अधिकारी इस ऑपरेशन की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे।