मध्यप्रदेश न्यूज़: हॉस्पिटल का पलंग फिट करके बाइक को ही बना दी जुगाड़ की एंबुलेंस,और ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश न्यूज़: कोरोना संक्रमण में धार की एक युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस परेशानी का हल निकालने की कोशिश की है हॉस्पिटल का पलंग फिट करके बाइक को.....

मध्यप्रदेश न्यूज़: हॉस्पिटल का पलंग फिट करके बाइक को ही बना दी जुगाड़ की एंबुलेंस,और ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया   पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. हॉस्पिटल में बेड नहीं है.तो कहीं एंबुलेंस की किल्लत है .तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं. तो ऐसे में मरीज हॉस्पिटल जाने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं | कोरोना संक्रमण में धार की एक युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस परेशानी का हल निकालने की कोशिश की है .उन्होंने परिस्थिति को देखते हुए सस्ती एंबुलेंस बना दी है .जिसे आप बाइक से जोड़कर मरीजों को अस्पताल ले जा सकते हैं.इस एंबुलेंस की यह विशेषता है ,कि इसमें एक बेड को फिट किया गया है. जिससे मरीजों को आसानी से ले जाने मैं राहत रहेगी और उसके साथ-साथ इसमें एक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है. जिससे मरीजों को ऑक्सीजन गैस दी जा सकेगी और साथ-साथ ही इसमें जीवन रक्षक दवा भी रखी जा सकती हैं. यह एंबुलेंस 20 से 25000 में तैयार हुई है| सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद युवा इंजीनियर ने यह सस्ती एंबुलेंस जुगाड़ की है जिससे लोगों को राहत मिल सके|