दिग्विजय सिंह के प्रदर्शन में कमलनाथ समर्थक रहे गैरहाजिर: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

Political News : दिग्विजय सिंह के प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समर्थक दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लघु...

वाटर कैनन से दिग्विजय सिंह को आई चोट गणेश पाण्डेय Bhopal Political News: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती को आवंटित की गई जमीन पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लघु उद्योग भारती के दफ्तर के लिए होने वाले भूमि पूजन के दौरान गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में ही विरोध प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समर्थक दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आए. प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान पहले से तैनात पुलिस बल ने दिग्विजय सिंह को बैरिकेड लगाकर रोक लिया. काफी देर तक दिग्विजय सिंह और पुलिस के बीच कहा-सुनी होती रही, लेकिन जब पुलिस बल ने दिग्विजय सिंह और उनके समर्थकों को आगे नहीं बढ़ने दिया, तो उन्होंने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल शुरू कर दिया, जिसकी जद में दिग्विजय सिंह भी आ गए. वाटर कैनन की तेज धार से उनके कान में हल्की चोट भी पहुंची. ये है मामला दरअसल भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में ही गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का दफ्तर भी है. इस दफ्तर के सामने करीब 10 हजार वर्ग फीट का एक पार्क है. दिग्विजय सिंह का आरोप है कि इस पार्क की जमीन सरकार ने गलत तरीके से संघ के अनुषंगी संगठन लघु उद्योग भारती को आवंटित कर दी है और यहां पर लघु उद्योग भारती का कार्यालय बनाया जाएगा. रविवार को इसी जगह पर लघु उद्योग भारती के दफ्तर का भूमि पूजन किया जाना था. जिसका विरोध करने के लिए दिग्विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ गोविंदपुरा पहुंचे थे, जहां पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. दिग्विजय सिंह के मानसिक संतुलन पर सवाल खड़े किए: विश्वास वहीं, लघु उद्योग भारती के दफ्तर के भूमि पूजन के दौरान मौजूद मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के इस प्रदर्शन को फिजूल करार दिया है. विश्वास सारंग की मानें तो कांग्रेस को हर शुभ कार्य में परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती का दफ्तर नियमों के तहत ही बनाया जा रहा है और आने वाले दिनों में यहां पर कौशल विकास जैसे काम किए जा सकेंगे. विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के मानसिक संतुलन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. बफर जोन में बने रिसोर्ट में पहुंचा टाइगर, पालतू जानवर को बनाना शिकार: GANESH PANDEY