कंगना ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए, अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट...


स्टोरी हाइलाइट्स

Kangana shared a note on her social media, remembering Swami Vivekananda.

पूरे भारत में स्वामी विवेकानंद की जयंती को नेशनल यूथ डे के तोर पर मनाया जाता है. साथ ही सभी युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचार दोनों को ही अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं. उनके आदर्शो पर चलकर सभी युवाओं ने अपने जीवन में काफ़ी बदलाव भी किए है. वह युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत के साथ - साथ उनके साथी भी है क्योंकि वह जीवन की सभी समस्याओं को भी सही तरीके से समाप्त करने और उन्हें एक सही दिशा देना का काम भी करते है. कंगना ने भी उन्हें अपना गुरु मानते हुए उनकी जयंती पर अपने सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो शेयर कि और उन्हें अपना गुरु बताते हुए उन्हें ईश्वर से भी बड़ा बताया है.   स्वामी विवेकानंद की 158 व़ी बर्थ एनिवर्सरी पर कंगना रनौट ने उन्हें याद करते हुए लिखा ' जब मैंने खुद को खो दिया था तब अपने ही मुझे  तलाशा, जब मुझे नहीं पता था कि कहां जाना है, तब अपने ही मेरा हाथ थामा, जब मैं दुनिया से भ्रमित हुई और कोई उम्मीद नहीं थी तब भी  आपने ही मुझे उद्देश्य दिया. मेरे लिए आपसे बढ़कर और कोई चीज नहीं है साथ ही आपसे बढकर मेरा और कोई ईश्वर भी नहीं है, आप ही मेरे गुरु हों. आपका मुझपर पूरा अधिकार है. #NationalYouthDay #SwamiVivekanandJayanti https://twitter.com/KanganaTeam/status/1348808515809378311?s=20