खंडवा: पुलिस ने मारा छापा.आरोपी घटिया चावल पीसकर कर रहा था मिलावट..
खंडवा: पुलिस ने मारा छापा.आरोपी घटिया चावल पीसकर कर रहा था मिलावट..
खंडवा में आरोपी कारखाने में घटिया चावल पीसकर उसमे कलर मिलाकर हल्दी तैयार कर उसे बेचता था. इसके अलावा गरम मसाला, पूजा में उपयोग की जाने वाली पत्री, धनिया, मिर्च में भी मिलावट कर इन्हें भी बेच रहा था. वह इस तरह से मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा था. उस कारखाने में काफ़ी संख्या में कलर की थेली और पुराने ख़राब चावल की बोरियां और अन्य मिलावटी सामान भी मिले. जिसके बाद पुलिस ने फैक्टरी के मालिक शब्बीर हुसैन को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें अंजान व्यक्ति से सूचना मिली थी कि शब्बीर हुसैन उस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली मसाला बनाकर बेचा रहा है. पुलिस ने सुचना मिलते ही वहा पर छापा मारा तो उन्हें गोदाम की जांच के दौरान कई मिलावटी सामान मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बोरियों में भरा हल्दी, मिर्च, धनिया और गरम मसाला जब्त कर लिया. शब्बीर इस मिलावट वाले सामान को ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में पैक कर बेचता था.
शब्बीर ख़राब चावल और सड़ी हुई हल्दी को पीसकर उसमें कलर मिलाकर अच्छी हल्दी तैयार करता था. इसी तरह मिर्च, धनिया और गरम मसाला तैयार करने के लिए भी घटिया चावल के साथ घटिया मिर्च और धनिया पीसकर उसमें रंग मिलाता था. लेकिन बड़ी बात यह है कि शब्बीर पिछले 30 सालों से यह कम कर रहा था और उसका सामान सभी शहर के बड़े व्यापारियों के पास जाता था. इन व्यापारियों को भी उसपर काफी विश्वास था क्योंकि वह काफी समय से मसालों का काम कर रहा था और इसी कारण वह शहर में काफी फेमस भी था.