दिल्ली के सबसे महंगे इलाके लुटियंस जोन में जानिए, किन अरबतियों के हैं करोड़ो के बंगले..
दिल्ली में लुटियंस जोन एक ऐसा इलाका है जहां पर एक वर्ग फुट की जगह भी काफी प्रीमियम कॉस्ट पर उपलब्ध होती है. यह इलाका दिल्ली के सबसे महंगे पॉश इलाके में शामिल है. यहाँ पर देश के कई अरबपतियों की बेशकीमती प्रॉपर्टी है. इस जगह पर गौतम अडानी से लेकर लक्ष्मी मित्तल तक कई भारतीय अरबपतियों के करोड़ों के बंगले शामिल हैं. आज आपको बताते है कि इस लुटियंस जोन में किन-किन धनकुबेरों के बंगले शामिल हैं.
लक्ष्मी मित्तल
आपको बता दे कि, लक्ष्मी मित्तल का इंप्रेसिव प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो किसी से छिपा नहीं है. लक्ष्मी मित्तल भारतीय नागरिक होने के साथ ही ब्रिटिश नागरिक भी हैं, उनकी ब्रिटेन में भी कई प्रॉपर्टी हैं. लक्ष्मी मित्तल ने 2005 में लुटियंस दिल्ली में एक बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत उस समय करीब 31 करोड़ रुपये बताई जाती थी.
विजय शेखर
देश में पिछले कुछ सालो में paytm का विकास काफी तेजी के साथ हुआ है और साथ ही इसके संस्थापक विजय शेखर की संपत्ति में भी काफी बढोतरी हुई है. कुछ समय पहले ही हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अरबपति विजय शेखर ने नई दिल्ली के लुटियंस में द गोल्फ लिंक्स पर एक बंगला खरीदा था. बताया जाता है कि उनका बंगला गोल्फ लिंक्स के उन 1000 बंगलों में से एक है, जो कई एकड़ जमीन में फैला हुआ है. कुछ रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने इस बंगले के लिए 82 करोड़ रुपये का भुगतान किया होगा.
सुनील वचानी
बताया जाता है कि इस लिस्ट में प्रॉपर्टी डील डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध सुनील वचानी का नाम भी शामिल है. कुछ समय पहले ही सुनील वचानी ने लुटियंस दिल्ली में 170 करोड़ रुपये का एक बंगला खरीदा है. सुनील वचानी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है.
नवीन जिंदल
दिल्ली लुटियंस की बेशकीमती प्रॉपर्टी की लिस्ट में नवीन जिंदल दूसरी सबसे महंगी संपत्ति के मालिक हैं. बताया जा रहा है कि उनके बंगले की कीमत 120-150 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.
Post Views:
161