क्या ज्योतिष शास्त्र  में छुपा है जीवन का सफलता मंत्र ?


स्टोरी हाइलाइट्स

  क्या ज्योतिष शास्त्र  में छुपा है जीवन का सफलता मंत्र ? आजकल छोटे बच्चों से भी पूछा जाए कि आप बड़े होकर क्या करोगे तो उनका एक ही जवाब होता है हम बड़े होकर बहुत पैसा कमाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज का युग तरक्की का युग बन गया है। अगर आपके हाथ में अच्छी नौकरी है और आप अच्छी पोस्ट पर हैं तो समाज में आपकी अलग ही पहचान होगी। इसलिए लोग नौकरी और व्यापार में कामयाब होकर ढ़ेरों पैसा कमाना चाहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसे बने कामयाब? वैसे तो कामयाब होने के कई सारे उपाय हैं। लेकिन आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी और सफलता के बारे में बताएंगे। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कड़ी मेहनत तो करते हैं लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आपकी कुंडली का दशम भाव कमज़ोर हो सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सभी बातों को अंधविश्वास के नज़रिए से देखते हैं लेकिन 65 प्रतिशत तक आपकी कामयाबी आपकी कुंडली पर निर्भर होती है। ऐसे करें कुंडली के दशम भाव को मजबूत जैसा की हमने ऊपर बताया कड़ी मेहनत के बावजूद भी आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो इस स्थिति में आपकी कुंडली का दशम भाव कमज़ोर है। इसलिए सबसे पहले किसी विद्वान,पंडित या ज्योतिष से मिलकर इस दोष को ठिक करने का उपाय ढूंढ सकते हैं। शनि को बनाएं शक्तिशाली कहते हैं कि यदि आपका शनी प्रभावशाली है तो जीवन में आने वाला कोई भी कष्ट आपको परेशान नहीं कर सकता है। यह कर्म भाव यानि कुंडली के दशम भाव को भी ठिक करता है। यदि किसी व्यक्ति का शनि खराब है तो निश्चय ही आपके कार्यक्षेत्र में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए शनी को प्रशन्न रखना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप नियमित रूप से शनिवार का व्रत और शनिवार के दिन तिल के तेल में दिया जलाएं। इससे आपको दोष ठिक होता है। नवग्रह शांति पूजन करवाएं घर में नवग्रह शांति हवन करवाने से अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। और कुंडली में करियर को लेकर चल रहा दोष भी खत्म होता है। इस पूजन को करवाने के लिए आप किसी अच्छे पंडित को बूलाकर घर में हवन करवा सकते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए आप कड़ी मेहनत के साथ-साथ ऊपर बताए गए टिप्स को भी फॉलो करें। ऐसा करने से आपके करियर के राह में आने वाली बाधा खत्म होती है। लेखक - जुली कुमारी