अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लाइव टीवी पर कोरोना वैक्सीन लगवाई


स्टोरी हाइलाइट्स

America President Joe Biden put himself on the Corona vaccine on live TV. Biden introduced this vaccine to build confidence in the American people.

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने लाइव टीवी पर खुद कोरोना वैक्सीन लगवाई। अमेरिकी लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए बाइडेन ने यह वैक्सीन लगवाई। 78 साल के बाइडेन ने डेलावेयर में नेवार्क के Christiana Hospital में Pfizer की वैक्सीन लगवाई। उनकी ट्रांजिशनिंग टीम ने बताया कि उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने भी इसके पहले वैक्सीन लगवाया था। https://twitter.com/JoeBiden/status/1341185434408415233?s=20 बाइडेन ने अमेरिकी लोगों से कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और तब तक के लिए वो मास्क पहनते रहें साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट्स की बात सुनते रहना चाहिए। बाइडेन ने लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने की दिशा में जो और जिल बाइडेन अगले हाई-प्रोफाइल पॉलिटिकल लोग हैं। जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। इसके साथ ही अमेरिका की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति भी अगले हफ्ते कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। इसके पहले ट्रंप प्रशासन में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी ने भी पिछले हफ्ते वैक्सीन लगवाई थी। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक वैक्सीनेशन में हिस्सा नहीं लिया है।