मध्य प्रदेश: 1 से 8 तक कक्षाएं 15 अप्रैल तक रहेंगी बंद
मध्यप्रदेश में Covid19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने छोटे बच्चों के स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे। हालांकि 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से चलाई जा सकेंगी। जिसके लिए पेरेंट्स की सहमति होना अनिवार्य है। फ़िलहाल मध्यप्रदेश में 31 मार्च तक सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे।
मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेशानुसार, 9 से 12 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद हैं। 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो रही है। कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से होंगी।
1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में नया शिक्षा सत्र शुरू होना था। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 1 से 8 तक के स्कूल खोलने का आदेश दिया था। लेकिन 10 मार्च के बाद लगातार बढ़ते Covid19 संक्रमण के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 1-2 दिन में स्कूल खोलने को लेकर फैसला होगा। इसके कई दिन बीतने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ।