प्रदेश में खनिज परिवहन की जांच केवल सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही कर सकेंगे: डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश में खनिज परिवहन की जांच केवल सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही कर सकेंगे: प्रदेश में अब खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच सिर्फ याासकीय.....

प्रदेश में खनिज परिवहन की जांच केवल सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही कर सकेंगे डॉ. नवीन जोशी भोपाल। प्रदेश में अब खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच सिर्फ याासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी ही कर सकेंगे। इस संबंध में खनिज विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिये हैं।जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलों में खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच हेतु जांच केंद्रों पर कार्यवाही की जा रही है। परन्तु कतिपय ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जिलों में अनाधिकृत व्यक्तियों का उपयोग इस कार्य में किया जा रहा है। इसलिये अब इस जांच कार्य में शासकीय कर्मचारी/अधिकारीगण को तैनात किया जाये। ऐसे परिवहनकत्र्ता जिनके द्वारा खनिज का वैधानिक रुप से परिवहन किया जा रहा है, उन्हें अनावश्यक रुप से बाधित न किया जाये तथा ऐसे अनाधिकृत व्यक्ति जिनके द्वारा वैधानिक परिवहनकत्र्ताओं को अनावश्यक रुप से बाधित किया जा रहा है, उनके विरुध्द कड़ाई से कार्यवाही की जाये।