मध्य प्रदेश: Covid-19 के मामले बढ़ते मामलों के बीच, भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में Covid19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को राजधानी भोपाल और जिला इंदौर में 17 मार्च से.....

मध्य प्रदेश में Covid19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को राजधानी भोपाल और जिला इंदौर में 17 मार्च से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बेतुल और खड़गांव  में 17 मार्च से रात 10 बजे तक सारी दुकानें बंद की जाएं। साथ ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन मे रहने के निर्देश दिए जा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पहले भी कह चुके है कि Covid19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के हालात पर काबू पाने के लिए सख्ती की जा सकती है। पिछले शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि रविवार या सोमवार से राजधानी भोपाल और जिला इंदौर में  नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने तब कहा था कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों की वजह से Covid19 संक्रमण बढ़ रहा है।