वसूली कांड पर महाराष्ट्र में बवाल: राज ठाकरे ने कहा आतंकियों का काम पुलिस कर रही है, पवार ने किया गृह मंत्री का बचाव


स्टोरी हाइलाइट्स

अंबानी के घर के पास पुलिस के एक अधिकारी द्वारा बम से भरा वाहन रखने के मामले में महाराष्ट्र की सियासत में बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में मुंबई......

वसूली कांड पर महाराष्ट्र में बवाल: राज ठाकरे ने कहा आतंकियों का काम पुलिस कर रही है, पवार ने किया गृह मंत्री का बचाव अंबानी के घर के पास पुलिस के एक अधिकारी द्वारा बम से भरा वाहन रखने के मामले में महाराष्ट्र की सियासत में बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह ने सचिन बजे के जरिए गृहमंत्री पर हर माह 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया तो तूफान सुनामी में बदल गया. इस मामले में शरद पवार ने मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह के आरोपों पर हैरानी जताई और कहा इन आरोपों की निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से जांच होनी चाहिए. गृहमंत्री पर लगाए गए आरोप बहुत गंभीर है उन्होंने कहा कि परमवीर सिंह ने कार्यवाही के बाद क्यों आरोप लगाए इससे पहले उन्होंने इसका खुलासा क्यों नहीं किया शरद पवार ने कहा कि इस प्रकरण से मुंबई पुलिस की छवि खराब हो रही है. शरद पवार ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. इस मामले में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र पुलिस को कटघरे में खड़ा किया राज ठाकरे ने कहा कि पहले आतंकवादी बम रखते थे अब पुलिस बम रख रही है. https://twitter.com/ANI/status/1373526987222917120?s=20 यह मामला अब तूल पकड़ चुका है इस मामले में महाराष्ट्र सरकार गिर गई है न्यूज़ पुराण में पहले ही खुलासा किया था कि मामला सिर्फ सचिन बजे तक सीमित नहीं है इस मामले के तार महाराष्ट्र की सरकार से जुड़े हुए हैं. एक के बाद एक न्यूज़ पुराण द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार ही बातें सामने आ रही है इस मामले में लगातार महाराष्ट्र सरकार दबाव में आती जा रही है. शरद पवार ने कहा है कि इन आरोपों की जांच के लिए मुख्यमंत्री फैसला लेंगे हालांकि पवार ने यह भी कहा कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. शरद पवार ने इस बात पर हैरानी जताई सचिन बाजे 16 साल तक पुलिस सेवा से बाहर था उसकी बहाली का फैसला परमवीर सिंह ने लिया शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास फैसला लेने का अधिकार है लेकिन जिस तरह से पूरी सरकार ही संदेह के घेरे में आ रही है. https://twitter.com/ANI/status/1373553804709294080?s=20 ऐसे में शरद पवार का किसी पुलिस अधिकारी से जांच कराने का बयान देना समझ से परे है मुंबई के पूर्व कमिश्नर जो आरोप लगा रहे हैं वह छोटे-मोटे आरोप नहीं है. इन आरोपों से यह पता चलता है कि महाराष्ट्र की पूरी सरकार इस तरह की वसूली से परिचित थी और गृहमंत्री के बयान से भी जाहिर हो रहा है कि उन्हें इस तरह के टारगेट दिए गए हालांकि शरद पवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बचाव किया लेकिन इस पर कहा कि इसका फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे शरद पवार का कहना है कि आगे मिलकर फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को करने की कोशिश हो सकती है पवार ने यह भी कहा कि सरकार की छवि पर इससे कोई असर नहीं पड़ा है.