कई बीजेपी नेताओं ने " तांडव " पर रोक लगाने की मांग उठाई...


स्टोरी हाइलाइट्स

भाजपा के प्रवक्ता गौरव गोयल ने तांडव के विरोध में कई सोशल मीडिया पोस्ट कि और लिखा " तैमूर बाहर से आया था और भारत पर आक्रमण किया था, परंतु कुछ बॉलीवुड के लोग

कई बीजेपी नेताओं ने " तांडव " पर रोक लगाने की मांग उठाई... सैफ अली खान की बेब सीरीज तांडव विवादों में फसती जा रही है. इस वेब सीरीज में अली के साथ डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान और जीशान अय्यूब जैसे सुपरस्टार हैं. सीरीज का पहला ही पार्ट रिलीज़ हुआ और उसपर सवाल उठने लगे. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी रखते हुए कहा कि उस वेब सीरीज के पहले ही पार्ट को देखने के बाद लगता है कि उसमे हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है.पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहा है और वह मंच से कहता है" आपको आजादी किससे चाहिए " जीशान के आते ही मंच पर संचालक जोर जोर से कहता है"नारायण नारायण" प्रभु कुछ कीजिए राम जी लगातार अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाते जा रहे है, मुझे लगता है हमें अब और कोई रास्ता निकालना चाहिए. इस पर जीशान कहते है"क्या मै तस्वीर ही बदल दूं ?"इस पर जवाब आता है आप तो बहुत ही भोले है". अब दर्शकों के साथ कई बीजेपी नेता भी बेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की धर्म विरोधी फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा,नरेंद्र कुमार चावला, गौरव गोयल और सांसद योगी बालकनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए वेब सीरीज पर तुरंत ही रोक लगाने की मांग की है.   भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर लिखा "तांडव दलित विरोधी है और हिंदुओं कि भावनाओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरा है " https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1350295819375710210?s=20 भाजपा नेता नरेंद्र कुमार चावला ने अपनी पोस्ट में लिखा "सीन को देखने के बाद मैं भी "टंडव" को प्रतिबंधित करने की मांग करता हूं" https://twitter.com/NarenderChawla1/status/1350326346820452352?s=20 भाजपा के प्रवक्ता गौरव गोयल ने तांडव के विरोध में कई सोशल मीडिया पोस्ट कि और लिखा " तैमूर बाहर से आया था और भारत पर आक्रमण किया था, परंतु कुछ बॉलीवुड के लोग भारत में रहकर भारत पर ही आक्रमण करते हैं ". https://twitter.com/goelgauravbjp/status/1350355512819269633?s=20 योगी बालकनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा" मैं टांडव वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा हूं " https://twitter.com/MahantBalaknath/status/1350313061542838272?s=20 और भी कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर इसपर तुरंत रोक लगाने के लिए सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए कई पोस्ट की और सभी ने इसे धर्म विरोध बताते हुए कहा इसपर तुरंत रोक लगाई जाए.