मंत्रालय, सतपुड़ा व विन्ध्यांचल भवन में लगेगी सीएम डैश बोर्ड की बड़ी स्क्रीन...


स्टोरी हाइलाइट्स

The big screen of the CM Dash Board will be installed in the Vallabh Bhavan of the capital and its annexes, and the big display screen will be installed.

मंत्रालय, सतपुड़ा व विन्ध्यांचल भवन में लगेगी सीएम डैश बोर्ड की बड़ी स्क्रीन... डॉ. नवीन जोशी भोपाल: सीएम डैश बोर्ड की बड़ी स्क्रीन राजधानी के वल्लभ भवन एवं उसकी एनेक्सियों में स्थित मंत्रालय एवं समीपस्थ सतपुड़ा एवं विन्ध्याचल भवन में बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जायेगी. जिससे प्रमुख योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जायेगी. जिन स्थानों पर ये बड़ी स्क्रीन लगेगी उसका चयन सामान्य प्रशासन विभाग करेगा तथा राजधानी परियोजना प्रशासन इन चयनित स्थलों पर बड़ी स्क्रीन स्थापित करेगा और राज्य लोक सेवा अभिकरण इसका संचालन एवं मानिटरिंग करेगा. इस नवाचार के बारे में जीएडी ने सभी विभाग प्रमुखों को जानकारी सर्कुलेट कर दी है. सीएम डैश बोर्ड में चार तरह के घटक रहेंगे. जिला डैश बोर्ड के अंतर्गत सुशासन, प्रमुख योजनायें, परियोजनायें व अन्य विभागीय कार्य तथा वित्तीय प्रबंधन रहेगा जबकि तीन अन्य घटक एप्लीकेशन/इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड, सामान्य जानकारी डैशबोर्ड तथा जिला रैकिंग डैशबोर्ड होगा. लोक सेवा प्रबंधन विभाग का राज्य लोक सेवा अभिकरण इस डैशबोर्ड पोर्टल को विकसित करेगा. साथ ही सहायक ग्रेड पद खत्म करने के संबंध में मांगा अभिमत. इधर जीएडी ने सभी विभाग प्रमुखों से सीएम इनोवेशन पोर्टल पर आये एक सुझाव पर तीन दिन के अंदर अभिमत मांगे हैं. सुझाव यह है कि विभागों में सहायक ग्रेड कैडर खत्म कर डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद निर्मित किये जायें क्योंकि अनेक विभागों का लिपिकवर्ग कम्प्युटर आपरेटिंग में बेहतर नहीं है. सहायक ग्रेड के पदों की तूलना में डाटा एन्ट्री आपरेटर के कम पदों की जरुरत होती है. अल्कोहोल युक्त हो सेनीटाईजर : इधर जीएडी ने सभी राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय कार्यालयों के प्रमुखों से कहा है कि वह अपने कार्यालय एवं बैठक कक्ष में अल्कोहोल युक्त हेण्ड सेनेटाईजर रखें और इसका उपयोग अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये अनिवार्य करें.