मोदी कैबिनेट ने दी आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी


स्टोरी हाइलाइट्स

Taking a major decision in the defense sector, the Modi cabinet on Wednesday approved the export of Akash missile system to promote 'self-reliant India'.

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए आकाश मिसाइल सिस्टम के निर्यात को मंजूरी दे दी है।  इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आकाश मिसाइल का निर्यात किया जाने वाला संस्करण भारत सरकार के पास तैनात मौजूदा आकाश मिसाइल वर्जन से अलग होगा। https://twitter.com/rajnathsingh/status/1344194870122967040?s=20 https://twitter.com/rajnathsingh/status/1344194979082633218?s=20 https://twitter.com/rajnathsingh/status/1344195178370764800?s=20 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- "आत्म-निर्भर भारत’ तहत भारत अपनी रक्षा प्लेटफार्मों और मिसाइलों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दे दी और इसके निर्यात की तेजी से मंजूरी के लिए एक समिति का गठन किया।