एमपी में 15 मई तक सब कुछ बंद-किल कोरोना अभियान2 को लेकर-- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन


स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम शिवराज सिंह  की बड़ी बातें किल कोरोना अभियान2 को लेकर-- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन एमपी में 15 मई तक सब कुछ बंद- मई में शादी नहीं होगी- कुछ दिन और घर में रहना होगा- गांव में संक्रमण फैल रहा है रिकवरी रेट बड़ा है- हम निर्णायक दौर में हैं- समाज को भी साथ में खड़े होना होगा-- सीटी स्कैन भी निशुल्क होगी- मैं आग्रह करता हूं 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू लगाया जाए। अनंत काल तक हम बंद नहीं रख सकते। लेकिन 18% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट में हम खोल भी नहीं सकते: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा अब गांव में भी संक्रमण फैल रहा है जरा भी ढिलाई कि तो बड़े संकट में फंस जाएंगे जिन जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या ज्यादा है और गांव का संक्रमण नहीं रोका तो स्थिति भयानक हो जाएगी गांव में जहां है संक्रमण, वही नहीं रोका तो कल भयानक स्थिति पैदा हो जाएगी कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो ऐसी शादी करने का कोई औचित्य है 15 मई तक आपका सहयोग चाहिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप जिसमें समाजसेवी भी हो कांग्रेस के मित्र भी हो भाजपा के ये मिलकर काम करने का समय है गांव गांव में एक छोटी टीम बन जाए गांव की टीम ही देखें कि हम आइसोलेशन का पालन ठीक से हो घर में जगह नहीं है तो पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाएं https://www.newspuran.com/pm-modi-review-meeting-on-covid19/ https://youtu.be/fpgXJmDqZHs शहरों में ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षणों को छिपाते हैं। किल कोरोना-2 अभियान की टीम घर-घर जाकर सर्वे करे और साथ में उस गांव की टीम को भी साथ ले जायें, ताकि लोग सहयोग करें: मुख्यमंत्री कोरोना का प्रारंभिक लक्षण आने पर ही इलाज कर जाये, तो व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकता है। यह घातक तब होता है, जब संक्रमण फेफड़ों तक फैल जाता है। इसलिए जरा भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो तत्काल जांच और इलाज करायें। मुख्यमंत्री इस #COVID19 काल में प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को 2 महीने का राशन नि:शुल्क दे दिया है। हमारी सरकार भी 3 महीने का राशन गरीबों को दे रही है, ताकि कोई गरीब भूखा न रहे:  मुख्यमंत्री #COVID19 काल में कुछ निजी अस्पतालों में इलाज का अधिक पैसा लेने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे संकट के समय में जनता को लूटने वाले अस्पतालों को मैं नहीं छोड़ूंगा: मुख्यमंत्री बढ़ते हुए मामलों की संख्या अब थम गई है। 12,000 के आसपास मामले प्रतिदिन आ रहे हैं जबकि टेस्टिंग हम लगातार बढ़ा रहे हैं। रिकवरी रेट 85.13% हो गई है| प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। सभी के सहयोग से अब हम सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में सबसे पीछे हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है। यह 25% से घटकर 18.5% तक पहुंच गया है