15 दिन बंद रहेगा मैहर मंदिर का रोप-वे, जानिए कब से कब तक और क्यों?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मेला शुरु होने से पहले मेंटेनेंस करने के लिए मैहर रोपवे 15 दिनों तक बंद रहेगा..!

मैहर के शारदा देवी मंदिर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मेला शुरु होने से पहले मेंटेनेंस करने के लिए मैहर रोपवे 15 दिनों तक बंद रहेगा। इसके चलते माँ शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति मैहर जिला सतना की ओर से एक आम-सूचना जारी की गई है। जिसमें 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मेला चालू होने से पहले रोप-वे मरम्मत और रिप्लेसमेंट के लिए बंद रखे जाने की सूचना दी गई है।

मैहर के शारदा देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर में नवरात्रि के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं। मेले के दौरान दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसीलिए मंदिर प्रबंधन की ओर से रोप-वे के मेंटेनेंस का फैसला लिया गया है।

मंदिर की ओर से जारी की गई, इस आम-सूचना में लिखा गया है, कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी नवरात्रि मेला 15.10.2023 से आरंभ हो रहा है। मेला पूर्व रोपवे की मरम्मत तथा रिपलेसमेंट कार्य हेतु दिनांक 21.09.2023 से 05.10.2023 तक 15 दिवस हेतु रोपवे बन्द रहेगा। मंदिर में दर्शन पूर्ववत जारी रहेगा।