MP: सामाजिक संस्थाओं के निरीक्षण में अब,  सौ से अधिक बिन्दुओं को भरना होगा.. डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

MP: राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को विभाग से मान्यता प्राप्त दिव्यांगता एवं समाज रक्षा के क्षेत्र..

MP: सामाजिक संस्थाओं के निरीक्षण में अब,  सौ से अधिक बिन्दुओं को भरना होगा.. डॉ. नवीन जोशी डॉ. नवीन जोशी भोपाल: राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को विभाग से मान्यता प्राप्त दिव्यांगता एवं समाज रक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शासकीय एवं निजी संस्थाओं के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं और उन्हें एक नया फार्मेट दिया है जिसमें सौ से अधिक बिन्दु हैं जिन्हें निरीक्षण के दौरान भरना होगा और इस फार्मेट को भेजना होगा. ऐसा है नया फार्मेट : नया फार्मेट सौ से अधिक बिन्दुओं वाला है. इसमें संस्था की एक-एक जानकारी भरना होगी. संस्था के नाम, उसका मान्यता कोड, पता, फोन, ई-मेल, उसे मिलने वाले अनुदान, बैंक का नाम व खाता क्रमांक, निरीक्षण की तिथि, निरीक्षणकत्र्ता का नाम, संस्था के प्रभारी का नाम, संस्था में रखे गये लोगों के नाम, संस्था में रह रहे तीन व्यक्तियों का फीडबैक, संस्था किस प्रयोजन से संचालित है, स्वयं का भवन है या किराये का, किराये का है तो भवन स्वामी का नाम, किराया राशि, संस्था में सभी सुविधायें हैं या नहीं, शौचालय है कि नहीं, संस्था में वाहन है तो उसका नंबर, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है या नहीं, संस्था का डाक्टर है तो उसका नाम, भोजन की व्यवस्था, संस्था की कार्यकारिणी में कौन-कौन हैं, कितने कर्मचारी हैं, अग्नि शमन यंत्र व सीसीटीवी कैमरे हैं या नहीं, संस्था के लेखे, आडिट रिपोर्ट, संस्था की आय का स्रोत, संस्था में रखे गये लोगों से कितना शुल्क लिया जा रहा है, संस्था के भवन के फोटो, निरीक्षणकरता का मत तथा कोई टीप आदि के बारे में इस फार्मेट में जानकारी देनी होगी.