MP: सूखा राशन वितरण में घोटाला, मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से तलब की रिपोर्ट.. डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

During the Corona period, the government's plan to provide dry ration to school children in their own homes has seen the end of a huge scam.

MP: सूखा राशन वितरण में घोटाला, मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से तलब की रिपोर्ट.. डॉ. नवीन जोशी डॉ. नवीन जोशी भोपाल: कोरोना काल में स्कूली बच्चों को उनके घरों में ही सूखा राशन पहुंचाने की सरकारी योजना पर भारी घोटाले का आंदेशा देखा गाया है. मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों से इसकी वितरण रिपोर्ट तलब कर ली है. सभी जिला कलेक्टरों को भेजे गये निर्देश के अनुसार, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश की शालायें बंद होने के कारण शाला में दर्ज समस्त विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रुप में प्रदायित भोजन पकाने की राशि के समतुल्य दाल एवं तेल प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके पालन में प्रदेश की समस्त शालाओं में दाल एवं तेल तथा कुपनोषण हेतु चिन्हित 75 विकासखण्डों की शालाओं में दाल एवं तेल के अतिरिक्त चिक्की वितरण किया जा रहा है. जिला कलेक्टरों से निर्देश में कहा गया है कि वे उपरोक्त सामग्री वितरण की सत्यापन रिपोर्ट एक निर्धारित पत्र में अनिवार्यत भेजें जिससे विद्यार्थियों को खाद्य वितरण सामग्री की स्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके.