MP: शिवराज ने सायरन बजाकर शुरू किया रोको- टोको अभियान, कहा- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क..
MP:शिवराज ने सायरन बजाकर शुरू किया रोको- टोको अभियान, कहा- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क..
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना से बचाव के लिए " रोको टोको अभियान " की शुरुआत भोपाल से की. आज ठीक 11 बजते पूरे प्रदेश में एक साथ सायरन बजा और भोपाल में सीएम शिवराज के साथ ही बाकी सभी जगह नेताओं और अफसरों ने लोगों को मास्क बांटे और कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया. सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना तेजी से फेल रहा है. आकडे प्रतिदिन तेज़ी के साथ बढ़ते जा रहे है, अगर पिछले एक दिन की बात करे तो 1500 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले है.साथ ही इसमें अकेले भोपाल का आंकड़ा 400 से पार हो गया है. इन आंकडो को देखने के बाद भी हम नहीं सुधरे तो स्थिति भयावह हो जाएगी, वायरस तो अभी भी हम सभी के बिच में ही है, इसलिए इस वायरस से हमें बचना है. प्रदेश की जनता से मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि मास्क जरूर पहनें. हमें अपने साथ और सभी का भी बचाव करना है, इसलिए मास्क के लिए लोगों को टोकना होगा. आज कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए हमे पुरे प्रदेश में मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान चलाया होगा और लोगो को इसके प्रति सक्रिय होना होगा. साथ ही शिवराज सिंह ने इस अभियान की शुरुआत के बाद आज लोगो को भोपाल में मास्क लगाकर जागरूक किया.
प्रदेशभर में सायरन बजाकर मास्क लगाने का संकल्प और मास्क वितरण कार्यक्रम। #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क https://t.co/6ZEyeyTzcQ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 23, 2021