MP Weather : मौसम ने ली करवट, छाए बादल, बारिश के साथ गिरे ओले, जानिए कब होगा मौसम साफ..


स्टोरी हाइलाइट्स

The heat had started intensifying in the last few days in Madhya Pradesh. But suddenly the weather changed from Friday and in many other districts...

MP Weather : मौसम ने ली करवट, छाए बादल, बारिश के साथ गिरे ओले, जानिए कब होगा मौसम साफ.. MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी तेज होने लगी थी. लेकिन अचानक ही शुक्रवार से मौसम बदला और राजधानी भोपाल समेत और भी कई जिलों में बादल छाने लगे है, साथ ही कई जगह पानी की बूंदे भी गिरी. मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश के मौसम को देखते हुए कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई जा सकती है. राजधानी भोपाल के आस - पास के इलाके होशंगाबाद, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग में भी आज बादल छाए हुए है. विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया हर कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि प्रदेश के पूर्वी इलाके में डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक चक्रवातीय हवाओं का घेरा बन गया. इसी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है. एक अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार शाम के बाद प्रदेश के इन सभी इलाकों में मौसम साफ हो जायेगा, इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे मौसम में गरज - चमक के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना रहती है. शनिवार के बाद से मौसम विभाग के अनुसार तापमान में एक-दो डिग्री का बदलाव होगा. आज प्रदेश के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई तो वहीं निमाड़ क्षेत्र खंडवा में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया, शहर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. इन सभी संभागों में न्यूनतम तापमन 17 से 20 डिग्री के बीच रहा.