MPBSE 12 Board Result: एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें रिजल्ट


स्टोरी हाइलाइट्स

MPBSE 12 Board Result: एमपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) के 12वीं के नतीजे स्कूल के ....

इस तरह तैयार है 12वीं का रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) के 12वीं के नतीजे स्कूल के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित कर दिए हैं। पहले खंड में 52 प्रतिशत, दूसरे खंड में 40 प्रतिशत और तीसरे खंड में शेष उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार 7.50 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। 2020 में 68.81 फीसदी यानी करीब 8 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की थी। वहीं, 2019 में 72.37 छात्र पास हुए थे। 2020 में 2 लाख 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फर्स्ट सेक्शन पास किया और 2019 में 2 लाख 63 हजार स्टूडेंट्स ने फर्स्ट सेक्शन हासिल किया। हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी वोकेशनल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी डेफ क्लास 2021 का परिणाम एमपीबीएसई और एमपी मोबाइल एप्लिकेशन पर मेरे परिणाम अनुभाग में भी देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। https://twitter.com/schooledump/status/1420631730344529925?s=20 इस तरह तैयार है 12वीं का रिजल्ट यह परिणाम हाई स्कूल 2019 के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया गया है, जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अंकों में सुधार के लिए परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। परिणाम से असंतुष्ट उम्मीदवार 1 से 25 सितंबर तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले हफ्ते ही 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस साल 10वीं बोर्ड में शत-प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के 9 लाख 14 हजार छात्रों का परिणाम घोषित किया गया। एमपी बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि यदि छात्र आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह 1 सितंबर से 25 सितंबर तक उनके लिए परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा छात्रों को अपने अंक सुधारने का मौका देगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 1 अगस्त से 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हायर सेकेंडरी के साथ हायर सेकेंडरी वोकेशनल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और हायर सेकेंडरी (ब्लाइंड-म्यूट, डेफ) क्लास का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। इन वेबसाइटों पर देखें नतीजे www.mpresults.nic.in https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE www.mpbse.nic.in मध्य प्रदेश: MPBSE 12 Board Result: आज दोपहर घोषित होगा 12वीं का रिजल्ट