मुंबई: टीपू सुल्तान के नाम पर बगीचे का नाम रखने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में भिड़ंत


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई: टीपू सुल्तान के नाम पर बगीचे का नाम रखने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में भिड़ंत

कुछ साल पहले कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई थी. अब शिवसेना और बीजेपी ने महाराष्ट्र में टिप सुल्तान के मुद्दे पर इसका विरोध किया है. अगले साल महाराष्ट्र में मुंबई निगम के चुनाव आने के साथ ही गोवंडी इलाके में एक बगीचे का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने का मुद्दा राजनीति में गरमा गया है . यह प्रस्ताव समाजवादी पार्टी की पार्षद रुखसाना सिद्दीकी ने किया था. जिसका भाजपा के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठन भी विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि निगम में जब शिवसेना की सरकार है तो इस मुद्दे पर भी बीजेपी को शिवसेना पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. विवाद बढ़ने पर अधूरे काम की वजह से बगीचे का नामकरण टाल दिया गया है, लेकिन मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि 2013 में बीजेपी विधायक अमित साटम ने गोवंडी इलाके में एक पार्क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने का समर्थन किया था. हालांकि, बयान के बाद अमित साटम ने कहा, 'अगर मैंने समर्थन पत्र लिखा है तो महापौर सात दिनों के भीतर पत्र जारी करेंगे.' अगर मेयर ने पत्र जारी नहीं किया तो मैं उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगूंगा. Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये Newspuran से।