मुंबई: कोरोना अस्पताल में आग, 10 मरीजों की मौत 70 को बचाया


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई (महाराष्ट्र) में ड्रीम्स मॉल में स्थित हॉस्पिटल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई। इस हॉस्पिटल में Covid19 के मरीजों का इलाज चल रहा था।....

मुंबई (महाराष्ट्र) में ड्रीम्स मॉल में स्थित हॉस्पिटल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई। इस हॉस्पिटल में Covid19 के मरीजों का इलाज चल रहा था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 70 मरीजों को सुरक्षित बचा लिया गया।  https://twitter.com/ANI/status/1375210327910977540?s=20 भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल बिल्डिंग की फोर्थ फ्लोर पर स्थित सनराइज अस्पताल में आधी रात को आग लग गई। जब आग लगी तो उस समय 76 मरीज अस्पताल में मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर मरीज Covid19 का इलाज करा रहे थे। बता दें कि Covid19 के बढ़ते मामलों के बीच यह भयानक घटना हुई। मुंबई में कल गुरूवार को संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए जो कि  एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। BMC के सूत्रों के अनुसार, हॉस्पिटल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। दमकलकर्मी जांच कर रहे हैं कि कोई मरीज अब भी हॉस्पिटल के अंदर तो नहीं फंसा है।