अमित शाह का सुरक्षा गार्ड बता कटनी में SDM को धमकाने वाला अरेस्ट, जानिए डिटेल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

एसडीएम से शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया..!

मध्यप्रदेश के कटनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कटनी के ढीमरखेड़ा में एक शख्स खुद को गृह मंत्री अमित शाह का निजी सुरक्षा गार्ड बताकर एसडीएम को धमकी दे रहा था। एसडीएम से शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल कटनी टीमरखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने खुद को देश के गृह मंत्री अमित शाह का निजी सुरक्षा गार्ड बताया। इस व्यक्ति ने एसडीएम को अपनी समस्या का समाधान करने की धमकी तक दे डाली।

घटना से गुस्साए अधिकारी ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए कटनी पुलिस ने बताया कि सेना में वरिष्ठ आरक्षक के पद पर तैनात रजनीश पटेल को एसडीएम की शिकायत पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया। रजनीश पटेल जबलपुर के मझगवां का रहने वाला है। आरोपी अपने रिश्तेदार की जमीन के सिलसिले में ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचा था, जहां वह खुद को गृह मंत्री अमित शाह का सुरक्षा गार्ड बताते हुए एसडीएम को अपने पक्ष में कार्रवाई करने की धमकी दे रहा था।