National Sports Day: इस बार वर्चुअल सेरेमनी से मिले राष्ट्रीय खेल के पुरस्कार,पहली बार 5 प्लेयर्स को खेल रत्न


स्टोरी हाइलाइट्स

National Sports Day: इस बार वर्चुअल सेरेमनी से मिले राष्ट्रीय खेल के पुरस्कार,पहली बार 5 प्लेयर्स को खेल रत्नइंग्लिश National Sports Day: National Sports Awards this time from Virtual Ceremonies, Khel Ratna to 5 players for the first time National Sports Day पर शनिवार को खिलाड़ियों और कोच को अवॉर्ड दिए गए। कोरोना के कारण देश में वेर्चुअल सेरेमनी का ने दौर चालू हुआ है| इसी कड़ी में अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में न होकर वर्चुअल तरीके से हुई। इस वेर्चुअल सेरेमनी में जो जिधर था उधर से ही पुरस्कार ग्रहण किया| इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार से प्रुस्क्रत किया । इस सेरेमनी में ख़ास बात थी की खेल रत्न के लिए चुनीं गईं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं। अभी तक के इतिहास में पहली बार एक साथ 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया गया।  रोहित शर्मा और रेसलर विनेश फोगाट सेरेमनी में शामिल नहीं हुए। विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि रोहित आईपीएल के लिए यूएई में हैं। इसके अलावा टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, 2016 के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरिप्पन थंगावेलु साई सेंटर से अवॉर्ड सेरेमनी में जुड़े। राष्ट्रपति और केंद्रीय खेल मंत्री ने अपने विचार रखे  इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने विचार रखते हुए बोला कि खिलाडी अपनी  इच्छा, लगन और मेहनत के बल पर सभी बाधाओं को दूर कर सकता है। यही खेल-कूद की सबसे बड़ी विशेषता है, यही अच्छे खिलाड़ी का आदर्श है। आज का यह पुरस्कार समारोह, कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त की गई आप सबकी सफलता का उत्सव है| खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खिलाडी हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है, मैं सभी नागरिको से ये अनुरोध करता हूं कि सभी खिलाडियों का प्रोत्साहन करें। मैं सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।   इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट इन 27 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ी खेल अतनु दास आर्चरी दुती चंद एथलेटिक्स सात्विक साईराज बैडमिंटन चिराट शेट्टी बैडमिंटन विशेष बास्केटबॉल सूबेदार मानिक कौशिक बॉक्सिंग लवलीना बॉक्सिंग इशांत शर्मा क्रिकेट दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट सावंत अजय इक्विस्ट्रियन संदेश झिंगन फुटबॉल अदिति अशोक गोल्फ आकाशदीप सिंह हॉकी दीपिका हॉकी दीपक कबड्डी सारिका सुधाकर खो-खो दत्तू बबन रोइंग मनु भाकर शूटिंग सौरभ चौधरी शूटिंग मधुरिका सुहास टेबल टेनिस दिविज सरन टेनिस शिवा केशवन विंटर स्पोर्ट्स दिव्या काकरन रेसलिंग राहुल अवारे रेसलिंग सुयश नारायण जाधव पैरा स्वीमिंग संदीप पैरा एथलेटिक्स मनीष नरवाल पैरा शूटिंग इनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम कैटेगरी) कोच खेल धर्मेंद्र तिवारी आर्चरी पुरुषोत्तम राय एथलेटिक्स शिव सिंह बॉक्सिंग कृष्ण कुमार हूडा कबड्डी रमेश पठानिया हॉकी नरेश कुमार टेनिस विजय भालचंद्र मुनिश्वर पैरा पावर लिफ्टिंग ओम प्रकार दाहिया रेसलिंग द्रोणाचार्य अवॉर्ड (रेगुलर कैटेगरी) योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) और गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)। National Sports Day, National Sports , Virtual Ceremonies, Khel Ratna