NCB ने अभिनेता एजाज खान को ड्रग्स केस में लिया हिरासत में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ड्रग्स केस में जारी कार्रवाई के बीच NCB ने अभिनेता एजाज खान को हिरासत में लिया है। राजस्थान से मुंबई लौटते ही एजाज खान को NCB ने हिरासत में ले लिया।
Actor Ajaz Khan detained from Mumbai airport, raids underway at two locations in Mumbai: Narcotics Control Bureau
— ANI (@ANI) March 30, 2021
NCB की टीम एजाज खान की मुंबई के अंधेरी और लोखंडवाला स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। बता दें कि, एजाज खान को मुंबई पुलिस ने साल 2018 में एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था।