NEWS PURAN: ताज़ा ख़बर, बड़ी खबरें,अच्छी खबरें: SORT NEWS, UPDATES, BREAKINGS 30 june 2021


स्टोरी हाइलाइट्स

BREAKINGS 30 june 2021:केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। कोविड की तीसरी लहर....

NEWS PURAN: ताज़ा ख़बर, बड़ी खबरें,अच्छी खबरें: SORT NEWS, UPDATES BREAKINGS 30 june 2021 भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित कला पंचांग का लोकार्पण किया। इस दौरान पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहीं। https://twitter.com/AHindinews/status/1410154270733729801?s=20 कांग्रेस में लगातार नेता छोड़कर चले जा रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि उनमें निर्णय करने की क्षमता नहीं है, उनमें निर्णय करने वाले नेता नहीं रहे। इन्हें पता नहीं कौन-सा दरवाजा खटखटाना है और जो नेता उपलब्ध हैं उनमें निर्णय लेने की ताकत नहीं है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। 19 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी। इनमे से एक दिन अभिभावकों को स्कूल जाकर अपने बच्चे के अध्यापकों से ज़रूर मिलना है: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पीएम नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स प्रोग्राम में चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक महिला ने बताया कि उनका पति विजय शंकर उन्हें और उनके परिवार को मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है।" https://twitter.com/AHindinews/status/1410147354141810688?s=20 वैक्सीन की कमी है इसलिए हमने भारत सरकार को राज्य में वैक्सीन देने के लिए अनुरोध किया है। ताकि हम लोगों को तीसरी लहर से बचा सकें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण वाराणसी में सब्जियां महंगी हो गई हैं। एक सब्जी विक्रेता ने बताया, "सभी सब्जियां पहले से महंगी हो गई है। इसका कारण है समय से पहले हुई बारिश। पानी में सब्जियां ख़त्म हो गई हैं।" दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर में डिलीवरी वर्कर्स के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा,"डिलीवरी वर्कर्स दिल्ली के लिए अहम हिस्सा है इसलिए उनके लिए हमने आज 4 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है। " शिवसेना को वापस BJP के साथ आना चाहिए। उद्धव ठाकरे एक साल और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे। उसके बाद ढाई साल देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। शिवसेना को अपने विचार को बदलने की ज़रूरत है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद यह सरकार गिर जाएगी: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले झारखंड: वैक्सीन की कमी की वजह से रांची में वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखा। एक व्यक्ति ने बताया, "मैं यहां वैक्सीन लगवाने आया हूं लेकिन यहां कोई नहीं है। मैं 8:30 बजे से यहां बैठा हुआ हूं। वैक्सीन है कि नहीं इसकी भी कोई सूचना नहीं मिली है।" केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। जिस तरह से कोविड की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। कोविड अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं: नवाब मलिक, NCP दिल्ली: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके आवास पर मुलाकात की। https://twitter.com/AHindinews/status/1410113146170142725?s=20 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। #COVID19 https://twitter.com/AHindinews/status/1410112548825751557?s=20 नवजोत सिंह सिद्धू एक गुमराह मिसाइल है जिसका कोई कंट्रोल नहीं है,जो किसी भी दिशा में हिट कर सकती है। आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल TMC को पश्चिम बंगाल में अराजकता, गुंडागर्दी को रोकना चाहिए। उन्हें राज्यपाल और केंद्र पर हमला नहीं करना चाहिए। हाईकोर्ट बंगाल में अगर कोई कमेटी भेजेगा तो उसपर भी TMC के गुंडे हमला करेंगे। यह गंभीर विषय है: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी जम्मू: एयर फोर्स स्टेशन पर स्पेशल लाइट लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। जिस तरह से कोविड की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। कोविड अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं: नवाब मलिक, NCP नवजोत सिंह सिद्धू एक गुमराह मिसाइल है जिसका कोई कंट्रोल नहीं है,जो किसी भी दिशा में हिट कर सकती है। आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल महाराष्ट्र: नागपुर में वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखे। एक महिला ने बताया, "हम तीन दिन से परेशान है, हमें आज आने के लिए कल बोला गया था लेकिन आज यहां आकर पता चला कि वैक्सीन ही नहीं है। 4 साल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब का आर्थिक बुनियादी ढांचा खराब कर दिया इसलिए यहां बिजली पूरी नहीं आ रही है और बिजली की कटौती हो रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीयत साफ नहीं है: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जम्मू-कश्मीर: कल रात परिमपोरा के मल्हूरा में सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी मारे गए। दो एके राइफल्स और अन्य चीज़े बरामद हुई हैं: उत्तरी कमान, भारतीय सेना दिल्ली: आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव रिटायर हुए। इस दौरान उनके लिए परेड का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया, "मुझे पुलिस कमिश्नर पद पर काम करने का मौका मिला इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। इस दौरान हम सभी ने खुलकर काम किया। कई चुनौतियां आईं लेकिन हमने जमकर काम किया।" भारत में #COVID19 के 45,951 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हुई। 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है। 60,729 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,94,27,330 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है। परिसीमन आयोग (डिलिमिटेशन कमीशन) की आज एक आंतरिक बैठक होने की संभावना है, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति रंजना देसाई (सेवानिवृत्त), मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी सहित अन्य अधिकारी करेंगे। मध्य प्रदेश में सभी चिन्हित स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट जल्दी लगाने के उद्देश्य से आज कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। कोविड की गंभीरता के समय प्लांट लगाने वालों को जो 50% सब्सिडी उस समय देना तय किया गया था, वो आज भी कायम है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज़ मिले हैं, एक मरीज़ की मौत हुई है। लगभग 3,400-4,000 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है। एक व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाई थी लेकिन उसके बाद भी उसको डेल्टा प्लस संक्रमण हुआ है: राजेश टोपे, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री #COVID19   बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है. #RajKaushal #MandiraBedi केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, #PMModi कर सकते हैं कोरोना के साथ कई अहम मुद्दों की समीक्षा अल्फा, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन, अमेरिकी स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान ने की पुष्टि #COVAXIN #DeltaVariant #CovidVaccine: भारत बायोटेक को बड़ा झटका, ब्राज़ील ने सस्पेंड की कोवैक्सीन डील #DuniyaTakExclusive: UAE में India के Little Champion ने किया कमाल! | #DianaAwards | ट्विटर पर कड़ी कार्यवाई के बादल, कंपनी के खिलाफ हुए कई FIR दर्ज #Twitter #ATVideo भोपाल गैस कांड की वजह से विधवा हुई महिलाएं, पेंशन बंद होने से परेशान | #Pension #MadhyaPradesh #BhopalGasTragedy | #UttarPradeshZilaPanchayat के चुनाव में बीजेपी ने भले ही 21 जिलों अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही हो, लेकिन मुलायम सिंह यादव के गढ़ इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार ही नहीं तलाश पाई | #Politics #UPElections | निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि #SputnikV #DeltaVariant के खिलाफ करीब 90 फीसदी प्रभावी है | #CoronavirusVaccine पंजाब को लेकर कांग्रेस में टेंशन हाई, सिद्धू को मानाने के लिए निकाला गया फार्मूला #Congress #Punjab #ATVideo गूगल ने मानी लोगों की बातें सुनने की बात, सभी प्लेटफॉर्म को IT नियमों के पालने का निर्देश #RaviShankarPrasad #NewITRule इस बिल के पास होने के बाद देश के बिजली उपभोक्ताओं को नई ताकत मिलेगी साथ ही कई कंपनियां पावर डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में उतरेंगी, जिससे लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. #ElectricityAmendmentbill #Monsoonsession अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद उनके भाजपा में वापसी के प्रयास के रूप में देखा जाने लगा #ShatrughanSinha #BJP #Congress टीवी डिबेट के दौरान BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की कांग्रेस के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तारीफ, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल #RashtraKiBaat Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से