राज्य में 11 नये अभयारण्य बनेंगे, प्रस्ताव भेजा शासन को


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश में जल्द 11 नये अभयारण्य बनेंगे। वन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेज दिया है, जहां से स्वीकृति मिलते ही ......

मध्यप्रदेश में अब होंगे 36 अभ्यारण... डॉ. नवीन जोशी भोपाल। प्रदेश में जल्द 11 नये अभयारण्य बनेंगे। वन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेज दिया है, जहां से स्वीकृति मिलते ही ये नोटिफाई कर दिये जायेंगे। वर्तमान में प्रदेश में 25 अभयारण्य हैं तथा नये 11 अभयारण्यों को मिलकार इनकी कुल संख्या 36 हो जायेगी। ये बनेंगे नये 11 अभयारण्य : उत्तर सागर वनमंडल में 258.640 वर्ग किमी में डा. भीमराव अम्बेडकर अभयारण्य, बुराहनपुर वनमंडल में 153.588 वर्ग किमी में महात्मा गांधी अभयारण्य, श्योपुर वनमंडल के 192.897 वर्ग किमी में माधवराव सिंधिया अभयारण्य, बड़वाह वनमंडल के 32.78821 वर्ग किमी और इंदौर वनमंडल के 36.9031 वर्ग किमी इस प्रकार कुल 69.691 वर्ग किमी में अहिल्याबाई होलकर अभयारण्य, सीहोर वनमंडल के 256.114 वर्ग किमी में सरदार वल्लभ भाई पटेल अभयारण्य, नरसिंहपुर वनमंडल के 72.188 वर्ग किमी में इंदिरा गांधी अभयारण्य, पश्चिमी मण्डला वनमंडल के 133.492 वर्ग किमी में राजा दलपत शाह अभयारण्य, धार वनमंडल के 4.001 वर्ग किमी में जमुना देवी अभयारण्य, हरदा वनमंडल के 90.290 वर्ग किमी में डा. राजेन्द्र प्रसाद अभयारण्य, एनवीडीए वनमंडल खण्डवा/इंदौर के 614.070 वर्ग किमी में ओंकारेश्वर अभयारण्य तथा गुना वनमंडल के 318.066 वर्ग किमी में राघौगढ़ अभयारण्य। इस प्रकार कुल 2163.037 वर्ग किमी क्षेत्र में ये नये 11 अभयारण्य बनेंगे। नया टाईगर रिजर्व भी प्रस्तावित : प्रदेश में अभी छह टाईगर रिजर्व मंडला-बालाघाट जिलों में कान्हा, उमरिया जिले में बांधवगढ़, पन्ना जिले में पन्ना, सिवनी जिले में पेंच, होशंगाबाद जिले में सतपुड़ा तथा सीधी जिले में संजय दुबरी टाईगर रिजर्व हैं। सातवें टाईगर रिजर्व रुप में रायसेन/सीहोर जिलों के अंतर्गत आने वाले ओबेदुल्लागंज वनमंडल के 763.812 वर्ग किमी में रातापानी टाईगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव है तथा इसे भी वन विभाग ने मंजूरी के लिये राज्य शासन के पास भेजा है। एक अभयारण्य को मिली सैध्दान्तिक मंजूरी : सागर जिले में प्रस्तावित डॉ. भीमराव अम्बेडकर अभयारण्य को राज्य वन्य प्राणी बोर्ड ने सैध्दांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। वन विभाग द्वारा उत्तर सागर वन मण्डल का 25 हजार 864 हेक्टेयर (25864 वर्ग कि.मी.) क्षेत्र अभयारण्य के लिए चुना गया है। इसका मुख्यालय सागर में रहेगा। अभयारण्य के 5 कि.मी. की परिधि में 88 ग्राम हैं, जिनकी निस्तार व्यवस्था वनों पर आश्रित है। अभयारण्य क्षेत्र में 98.202 घन मीटर इमारती एवं 236 घनमीटर जलाऊ काष्ठ की अनुमानित राशि वार्षिक क्रमश: 42 लाख एवं 4.96 लाख रूपये प्रभावित होना आंकी गई है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में ग्यारह नये अभयारण और एक टाईगर रिजर्व का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन के पास भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने पर इन्हें नोटिफाई कर दिया जायेगा।