Jammu Kashmir: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार गिराया


स्टोरी हाइलाइट्स

श्रीनगर: आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुर के त्राल इलाके में..

Jammu Kashmir: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर को मार गिराया   श्रीनगर: आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुर के त्राल इलाके में हुई झड़प में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के एक शीर्ष कमांडर शाम सोफी को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कश्मीर के IGP ने यह जानकारी दी है.   [caption id="attachment_85401" align="aligncenter" width="1421"] image source: ANI[/caption]   मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में संदिग्ध आतंकवादी छिपे हुए हैं. एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों जबाबी फायरिंग में शाम सोफी कों मारा गिराया. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. https://twitter.com/ANI/status/1448218232762998784?s=20 अभियान बाग जंगल में भी शुरू :     सुरक्षा बल पिछले दो दिनों से पुंछ राजौरी इलाके के बगई जंगल में तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुंछ इलाके में आतंकियों के साथ हुई झड़प में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही सुरक्षा बल आतंकियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.   शोपियां में 5 आतंकी ढेर :   शोपियां में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. इमाम साहिब इलाके के तुलरान गांव में मंगलवार शाम हुई झड़प में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादीयों कों मार गिराया गया. इसके अलावा, फिरीपोरा इलाके में दो आतंकवादी मारे गए.