'वेटिंग इन आईएफएस' को मिल सकती है रिक्त डीएफओ के पद पर पदस्थापना: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य वन सेवा के 25 अफसर 'वेटिंग इन आईएफएस' बनने की कतार में खड़े हैं. वन विभाग ने पत्र लिखकर पीएससी से समय मांगा है....

राज्य वन सेवा के 25 अधिकारियों को आईएफएस बनने की दरकार

गणेश पाण्डेय

भोपाल. राज्य वन सेवा के 25 अफसर 'वेटिंग इन आईएफएस' बनने की कतार में खड़े हैं. वन विभाग ने पत्र लिखकर पीएससी से समय मांगा है. पत्र लिखे जाने लगभग एक महीना बीत गया अभी तक सकारात्मक उत्तर नहीं आया है. मंगलवार को प्रमुख सचिव के कक्ष में टीएल (टाइम लिमिट) की बैठक में सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया गया है कि आईएफएस अवार्ड की प्रतीक्षारत राज्य वन सेवा के अधिकारियों को डीएफओ के रिक्त पद पर पदस्थ कर दी जाए. Mp Forest राज्य शासन को रेवेन्यू जनरेट करने वाली उत्पादन वन मंडल में ही डीएफओ के 7 पद रिक्त पड़े हैं. इतने ही पद वन मंडल सामान्य के पद रिक्त पड़े हैं. डीएफओ सेंधवा और दक्षिण छिंदवाड़ा के पद साल भर से रिक्त पड़े हैं. इसके अलावा दक्षिण बेतूल, उत्तर शिवनी, मंडला पूर्व और दक्षिण शहडोल डीएफओ के पद भी खाली है. रिक्त पदों के कारण एसकेएस तिवारी को दक्षिण सिवनी, उत्तर सिवनी और उत्पादन वन मंडल सिवनी का प्रभार संभाल रहे हैं यानी एक अधिकारी को तीन-तीन वन मंडलों का प्रभाव दे रखा है. 15 दिन पहले ही वन विभाग ने चंदेरी एसडीओ को प्रभारी वन मंडल बड़वानी के पद पर पदस्थ किया है. एसडीओ भार्गव के संबंध में कहा जाता है कि वे राज्य वन सेवा के सीनियरिटी लिस्ट में भी सबसे नीचे हैं. उनका नाम 'वेटिंग इन आईएफएस की कतार में दूर-दूर तक नहीं है. पन्ना नेशनल पार्क सहित दो नेशनल पार्कों में उप संचालक के पद लंबे समय से रिक्त हैं. इस पद पर भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना की जाती रही है. *सीनियरिटी को किया नजरअंदाज* केंद्र से समय पर प्रमोशन की हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से पहले ही वन विभाग ने राज्य वन सेवा के विवादित अधिकारियों को डीएफओ के पद पर पदस्थ कर दी गई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में राज्य वन सेवा के जिस अधिकारी को उप संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है, वह सीनेट की लिस्ट में सबसे नीचे है. हालांकि इन नियुक्तियों पर अभी तक केंद्र से सहमति नहीं मिल पाई है. केंद्र ने कैलाश भदकारे, इंदू सिंह गडरिया और अशोक कुमार सोलंकी एएसीआर में प्रतिकूल टिप्पणी के कारण वन विभाग से जवाब मांगा है. *रावसे से आईएफएस पद के लिए 2 साल से नहीं हुई डीपीसी* 2 साल शेर राज्य वन सेवा से आईएफएस के लिए डीपीसी नहीं हुई ह. इस बार 2 साल की डीपीसी एक साथ होने जा रही है. कुल मिलाकर 25 राज्य वन सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय वन सेवा अधिकारी पद के लिए प्रमोट किया जाना है. जिन अधिकारियों की डीपीसी होनी है, उनमें हेमंत कुमार राय कुमार, महेंद्र सिंह सोलंकी, ध्यान सिंह निंगवाल, रमेश राठौड़, गंधु सिंह धुर्वे, श्रीमती भारती ठाकरे, मगन सिंह डाबर, संदीप फेलोज, शिवकरण अटोदे, लक्ष्मीकांत वासनिक, रितेश सिरोठिया, रजनीश कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मनोज कटारिया, श्रद्धा पंद्रे, श्रीमती प्रतिभा टिटारे, राकेश कुमार डामर, श्रीमती सीमा द्विवेदी, लोकप्रिय भारती, कुमारी हेमलता शाह, सुश्री प्रियंका चौधरी, संजय रायखेरे, अमित पटौदी, अमित कुमार सिंह चौहान, श्रीमती अर्चना पटेल, ऋषि मिश्रा और आशीष बंसोड़ के नाम शामिल है.