महाराष्ट्र बंद: लखीमपुर की घटना को लेकर मुंबई में बंद का दिखा असर


स्टोरी हाइलाइट्स

Maharashtra: लखीमपुर हिंसा कांड के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य में बंद का ऐलान किया हैं. बंद को बेहद शांतिपूर्ण..

लखीमपुर की घटना को लेकर मुंबई में पथराव के बाद बस सेवा बंद, बंद का दिखा असर
  Maharashtra: लखीमपुर हिंसा कांड के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य में बंद का ऐलान किया हैं. बंद को बेहद शांतिपूर्ण बताया गया लेकिन इन सबके बीच तोड़फोड़ की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं. बसों पर पथराव के बाद मुंबई में बेस्ट बस सेवा बंद कर दी गई है. वर्तमान में ट्रांसपोर्ट (BEST) को बंद कर दिया गया है. कुछ जगहों पर उनकी बसों पर पथराव की घटना सामने आई थी. पता चला है कि बेस्ट की 9 बसें, जिनमें से एक क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घटनाएँ धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास हुई थी.   बंद     बेस्ट बस के संचालकों ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है और यथास्थिति मिलने के बाद ही बसों को डिपो से बाहर निकालने की बात कहीं हैं. बसों पर हुए हमले के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'बंद की घोषणा महाविकास अघाड़ी ने की थी. हमारी मांग और आवाज को जनता का समर्थन मिला है. कई जगहों पर यह बंद शांतिपूर्ण रहा. लेकिन कुछ जगहों पर पथराव की घटनाएं भी हुईं जो उचित नहीं है. लोगों को ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए.   https://twitter.com/ANI/status/1447434470382919683?s=20 https://twitter.com/ANI/status/1447438877459824646?s=20   बंद का असर मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही महसूस किया गया. दुकानें और व्यापारिक बाजार बंद कर दिए गए हैं. जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें भी बंद कर दी गई हैं. कारोबारियों का कहना है कि बंद के समर्थन में वे आधे दिन के लिए दुकानें बंद रखेंगे.  शाम चार बजे के बाद दुकानें खुलेंगी. पुणे की सब्जी मंडी भी बंद के समर्थन में रही. पुणे एपीएमसी प्रशासक के मुताबिक रोजाना सब्जियों और फलों की 800-900 गाड़ियां आती हैं लेकिन आज 200 गाड़ियां ही आईं और आज बाजार बंद रहेगा.   https://twitter.com/ANI/status/1447422973330083841?s=20