कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल गांधी ने की बीजेपी की तीखी आलोचना, लिखा- 'लालची कुशासन'


स्टोरी हाइलाइट्स

देश में पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है...............

कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राहुल गांधी ने की बीजेपी की तीखी आलोचना, लिखा- 'लालची कुशासन'

  देश में पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, पुरानी लोककथाओं में लालची कुशासन की कहानी थी जो अंधाधुंध कर वसूला करती थी. पहले तो लोग दुखी होंगे लेकिन अंत में वे लोग ही थे जो कुशासन को खत्म करना चाहते थे. आज भी वास्तव में यही होगा.   rahulganfhinewspuran   राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीडीपी से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं. जीडीपी यानी गैस, पेट्रोल, डीजल. मेरा सवाल है कि यह 23 लाख रुपये कहां गए. लोगों का पैसा किधर जा रहा है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, केंद्र सरकार को महँगाई के कारण ही बाहर निकाल जाना चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों और आवश्यक वस्तुओं और दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में तेज वृद्धि के बीच की कड़ी को एक बच्चा भी समझ जाता है.   https://twitter.com/RahulGandhi/status/1448575352486383616?s=20