सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, जानिए इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल


स्टोरी हाइलाइट्स

बाजार आज शुरुआती कारोबार के साथ सप्ताह के शुरूआती कारोबारी सत्र में शीर्ष पर खुला। लेकिन सुबह 11.05 बजे ............

बाजार आज शुरुआती कारोबार के साथ सप्ताह के शुरूआती कारोबारी सत्र में शीर्ष पर खुला। लेकिन सुबह 11.05 बजे बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 738 अंक बढ़कर 59,503 पर पहुंच गया। एनएसई पर निफ्टी 201 अंक ऊपर 17733 पर कारोबार कर रहा था। sensex आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक बढ़कर 59060 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 83.80 अंक की बढ़त के साथ 17615 पर खुला। शुरुआती कारोबारी सत्र में 1516 शेयरों में तेजी, 339 शेयरों में गिरावट जबकि 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस हफ्ते बाजार पर इन कारकों का पड़ सकता है असर इस हफ्ते शेयर बाजार आरबीआई के ब्याज दर के फैसले और जीडीपी के आंकड़ों और वैश्विक रुझान से निर्देशित होगा। जानकारों के मुताबिक बाजार अब 'करेक्शन' के संकेत दे रहा है। इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका में रुपये के उतार-चढ़ाव और बॉन्ड यील्ड पर भी रहेगी. कच्चे तेल की कीमतों का असर भारतीय बाजारों पर पड़ेगा। सर्विस पीएमआई के आंकड़े भी इसी हफ्ते आने वाले हैं।