Mp पीईबी द्वारा तीन परीक्षाओं के निरस्त कराने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नर्सिंग परीक्षा भी निरस्त।


स्टोरी हाइलाइट्स

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.। पीईबी द्वारा तीन परीक्षाओं के निरस्त कराने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नर्सिंग परीक्षा भी निरस्त। पेपर लीक होने के चलते सरकार ने लिया बड़ा फैसला। सरकार द्वारा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व नर्सिंग परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं को लेकर शुरू दिन से ही निरंतर फ़र्ज़ीवाडे की शिकायतें सामने आ रही थी। https://twitter.com/ANI/status/1431267551036665866?t=km4axjlMERzfsBem7HoyVQ&s=19   ख़ुद अभ्यर्थी इसको लेकर निरंतर शिकायतें कर रहे थे। यह प्रदेश का व्यापमं पार्ट- 2 है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरे फ़र्ज़ीवाडे के मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपा जावे। सीबीआई इस पूरे मामले की जाँच करे क्योंकि इन परीक्षाओं से हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर इन परीक्षाओं को लेकर फ़र्ज़ीवाडा सामने आया है। https://twitter.com/officeofknath/status/1431269262186848263?s=21