अद्यार कैंसर संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि


स्टोरी हाइलाइट्स

Today, V Shanta, senior oncologist and president of Adyar Cancer Institute, has passed away.she left her last at around 3:55 am on Tuesday morning.

अद्यार कैंसर संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का निधन.. मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि...
आज अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का निधन हो गया हैं। वह 93 वे साल की थीं, उनकी अचानक तबीयत ख़राब हो गई जिसके बाद उन्हें सोमवार की रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिश के बाद भी उनकी तबीयत ठीक नहीं हो पाई और उन्होंने मंगलवार की सुबह करीब 3:55 बजे अंतिम सांस ली। साल 2005 में उन्हें 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें 2015 में भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। https://twitter.com/narendramodi/status/1351370064491126784?s=20 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा देश की मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर वी.शांता के निधन का दुखद समाचार मिला। उनके निधन पर शोक जताया हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि और उनके बारे में कहा कि उन्हें कैंसर के मरीजों को उच्च कोटि का इलाज सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। अडयार कैंसर संस्थान गरीबों और वंचितों की सेवा करने में सबसे आगे था और डॉक्टर वी.शांता भी हमेशा ही अपनी सेवा देने में लगी रहती थी, मुझे 2018 में संस्थान की अपनी यात्रा याद है, ॐ शांति शांति।