प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: PM ने MP के 1.75 लाख परिवारों को गृह प्रवेश करवाया; मोदी ने कहा- कोरोना के बावजूद आधे समय में घर बना दिए


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत घर पाने वाले तीन लोगों से मोदी ने बात भी की। इनमें धार जिले के सरदारपुर गांव के गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के प्यारेलाल यादव और ग्वालियर जिले के नरेंद्र नामदेव शामिल हैं। कोरोना के इस काल में पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। सामान्य तौर पर इस योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है आपदा को अवसर में बदलने का ये बहुत ही उत्तम उदाहरण है:श्री पीएम https://twitter.com/JansamparkMP/status/1304677982166855682?s=20 https://twitter.com/JansamparkMP/status/1304654334152466432?s=20 जब गरीब की आय व आत्मविश्वास बढ़ता है तो आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी मजबूत होता है। पहले गांवों की मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया, अब वहां आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है: पीएम आज गांवों में बड़ी मात्रा में रानी मिस्त्री या महिला राज मिस्त्री के लिए काम के नए अवसर बन रहे हैं। अकेले मध्य प्रदेश में ही 50 हजार से ज्यादा राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है और इसमें से 9 हजार रानी मिस्त्री हैं: पीएम पीएम गरीब कल्याण अभियान के तहत घर तो बन ही रहे हैं, हर घर जल पहुंचाने का काम हो, आंगनबाड़ी और पंचायत के भवनों का निर्माण हो, पशुओं के लिए शेड बनाना हो, तालाब और कुएं बनाना हो, ग्रामीण सड़कों का काम हो, गांव के विकास से जुड़े ऐसे अनेक काम तेज़ी से किए गए हैं: PM पीएम आवास योजना हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय हों, इनसे गरीब को सुविधा तो मिल ही रही है, बल्कि ये रोज़गार और सशक्तिकरण का भी ये बड़ा माध्यम हैं। विशेषतौर पर हमारी ग्रामीण बहनों के जीवन को बदलने में भी ये योजनाएं अहम भूमिका निभा रही: PM https://twitter.com/JansamparkMP/status/1304674270744727557?s=20 https://twitter.com/AmitShah/status/1304679750602903552?s=20 जब गरीब की आय व आत्मविश्वास बढ़ता है तो आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी मजबूत होता है। पहले गांवों की मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया, अब वहां आधुनिक सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है: पीएम 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!' सभी लोग यह बात गाँठ बांध लें। दो गज की दूरी रखें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ। मैं आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।: PM मैंने देश के 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और मुझे खुशी है कि अब तक 2.5 लाख पंचायतों तक यह बिछाई जा चुकी है। अब इसे गांव-गांव तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री@ChouhanShivraj के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ करीब 27 योजनाओं को जोड़ा गया है, जो प्रशंसनीय है।: PM मैं मुख्यमंत्री श्री@ChouhanShivraj को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ, उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश की गरीब जनता को सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए निरंतर कार्यरत है।: PM प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी मिल रहा है।: PM पहले योजनाओं में पारदर्शिता की कमी होती थी इसलिए पहले घरों की क्वालिटी खराब होती थी और बिजली-पानी के लिए हितग्राही को भटकना पड़ता था। हमने जबसे कार्य संभाला, इन योजनाओं को नई सोच के साथ इन्हें लागू किया और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी।: PM गरीबों के लिए घर बनाने के लिए दशकों पहले से योजना चल रही थी, लेकिन करोड़ों गरीबों का सपना पूरा नहीं हो पाता था, क्योंकि उसमें सरकारी दखल बहुत था। हमारी सरकार ने इस तरह की बाधाओं को दूर कर उनका सपना साकार किया है आज मध्यप्रदेश में अपने घर में प्रवेश कर रहे पौने दो लाखा भाई-बहनों के साथ देश के अन्य लोगों को विश्वास देने वाला है कि उनका भी एक दिन घर होगा। उनका भी सपना साकार होगा : प्रधानमंत्री